पटना, 9 जुलाई . बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कई दल विरोध कर रहे हैं और मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि एक क्षेत्रीय दल और एक राष्ट्रीय दल के ‘युवराज’ ने क्यों बिहार में चक्का जाम किया था, यह किसी को समझ में नहीं आया.
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद तो संविधान की पुस्तक लेकर घूमते हैं, लेकिन न उन्हें संविधान पर भरोसा है और न सुप्रीम कोर्ट पर.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता आधार कार्ड को लेकर सवाल उठाए हैं. साल 2020 में मोदी सरकार Lok Sabha में एक विधेयक लाई थी कि आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र और मतदाता सूची के साथ जोड़ना चाहिए. लेकिन कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने उसका विरोध किया था.
राजद और कांग्रेस को आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जब Lok Sabha में आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र या मतदाता सूची से जोड़ने का बिल लाया जाता है, तो ये उसका विरोध करते हैं और आज वे इसकी बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी हमेशा दोमुंही नीति रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राजद की एक बैठक में तेजस्वी यादव बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं और शहाबुद्दीन और तस्लीमुद्दीन के अमर रहने का नारा भी लगवा रहे हैं. उनका यही दोहरा चरित्र है.
भाजपा सांसद जायसवाल ने कहा कि 2003 में लालू यादव के समय जब यह कार्य 31 दिन में पूरा हो सकता है, तो आज क्यों नहीं? लालू यादव को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने उस समय कुछ घोटाला किया था. उन्होंने कहा कि महागठबंधन और खासकर राहुल गांधी जानते हैं कि बिहार में उनकी हार निश्चित है, इस कारण वे बहाना ढूंढ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 7.70 करोड़ फॉर्म बांटे गए हैं, आधे वापस जमा भी हो गए हैं, तो दिक्कत क्या है? उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण से जितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं, उनकी पोल खुल जाएगी और उनका नाम कट जाएगा. महागठबंधन की चाहत है कि वे वोटर बने रहें, यही कारण है कि वे विरोध कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एकेजे
The post ‘संविधान की पुस्तक लेकर घूमने वाले’ को न चुनाव आयोग पर न सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा : संजय जायसवाल first appeared on indias news.
You may also like
यूक्रेन से नेप्च्यून मिसाइल की सीक्रेट चुरा रहा था चीन, जासूसी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली : अजय महावर की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की बैठक, तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे
सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार