New Delhi, 7 अक्टूबर . बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व Prime Minister खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 26 साल बाद अपने देश लौट रहे हैं. 58 वर्षीय रहमान ने कहा है कि वह जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगे और चुनाव लड़ेंगे.
तारिक रहमान पिछले 26 साल से लंदन में रह रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर बीएनपी चुनाव जीतती है तो वह बांग्लादेश के Prime Minister बनेंगे. दरअसल, अवामी लीग पार्टी के चुनाव लड़ने पर रोक है, ऐसे में बीएनपी की जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं.
दूसरी ओर अंतरिम Government के कार्यवाहक अध्यक्ष मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि चुनाव अगले साल फरवरी तक होंगे. बांग्लादेश में हो रहे इन सभी घटनाक्रमों पर India कड़ी नजर बनाए हुए है.
जब 2001 से 2006 के बीच बीएनपी सत्ता में थी, तब सीमा सुरक्षा के मुद्दों और India विरोधी आतंकवादी समूहों को पनाह देने के आरोपों को लेकर India के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण थे. चटगांव के सीयूएफएल जेटी पर दस ट्रक हथियार मिलने के बाद India ने 2004 में इस मामले पर चिंता जताई थी.
India ने कहा था कि ये हथियार पूर्वोत्तर में सक्रिय अलगाववादी समूहों के लिए थे. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.
हालांकि, अधिकारी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति चाहे जो भी हो, ढाका के साथ बातचीत जारी रहनी चाहिए और दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाना होगा.
उम्मीद की जा रही है कि तारिक रहमान India और बांग्लादेश के बीच संबंध को सुधारने की तरफ काम करेंगे. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह उन लोगों के बारे में जरूर सोचेंगे जो देश में व्याप्त अनिश्चितता और हिंसा से तंग आ चुके हैं. बांग्लादेश में इस समय जो हालात हैं, उसे देखते हुए India के लिए बीएनपी के साथ बातचीत करना एक अच्छा विकल्प होगा.
शेख हसीना के निष्कासन के बाद से बीएनपी नेता और भारतीय अधिकारियों के बीच अलग-अलग स्तरों पर बैठकें हुई हैं. पिछले सितंबर में, बीएनपी महासचिव फखरुल इस्लाम आलमगीर और भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी.
हालांकि बीएनपी के भीतर कई लोगों ने शेख हसीना के सत्ता में रहते हुए India और बांग्लादेश के संबंधों को लेकर चिंताएं व्यक्त की थीं. हालांकि जो हालात हैं, उसमें India अब भी एक ज्यादा विश्वसनीय साझेदार है.
–
केके/वीसी
You may also like
रोहित शर्मा का बदला चुन-चुन कर लिया, ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, युवा ब्रिगेड ने कंगारुओं को ऐसे किया क्लीन स्वीप
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन