Next Story
Newszop

भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है : पंकज कुमार सिंह

Send Push

New Delhi, 16 जुलाई . दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दावा किया है कि भाजपा सरकार के तहत सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और लंबी कतारों को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

दांतों के इलाज के लिए भारी संख्या में लोग दिल्ली गेट स्थित मौलाना आजाद कॉलेज का रूख करते हैं. यहां पर मरीजों की भारी भीड़ रहती है. अब यहां पर एआई तकनीक से मरीजों के दांतों से संबंधित समस्या के बारे में बताया जाएगा. इस तकनीक से मरीजों को काफी लाभ होगा. उन्हें जल्द ही अपनी समस्या के बारे में पता चल सकेगा. जिससे उपचार भी तुरंत शुरू हो पाएगा.

Wednesday को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मौलाना आजाद डेंटल इंस्टीट्यूट पहुंचे थे. यहां उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि ये सिर्फ मशीनें नहीं हैं, ये एआई तकनीक है, जिसके जरिए दांतों की समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा. आपके मुंह में किसी भी समस्या की पूरी जानकारी आपको सीधे आपके मोबाइल पर मिल जाएगी.

डाटा एंट्री ऑपरेटर पर विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. इसीलिए वह डाटा एंट्री ऑपरेटर की बात कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज को न तो तथ्य पता हैं और न ही वह बोल सकते हैं. हमने एक हफ़्ते पहले डाटा एंट्री ऑपरेटरों के संबंध में आदेश जारी किए थे. आप हर अस्पताल के एमएस से इसकी पुष्टि कर सकते हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटरों को हटाया नहीं गया है. जो टेंडर जारी किए गए हैं उसके अनुसार, नए डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे. पुराने वाले हटाए गए हैं तो विपक्ष को दर्द हो रहा है.

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज मौलाना आजाद डेंटल इंस्टीट्यूट, New Delhi में अत्याधुनिक ‘स्कैनओएयर’ सुविधा का शुभारंभ किया गया. यह नई तकनीक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एआई तकनीक से मरीजों की जांच प्रक्रिया को और अधिक सटीक, तेज और सहज बनाएगी. दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, और इस दिशा में यह एक और मजबूत प्रयास है.

डीकेएम/जीकेटी

The post भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है : पंकज कुमार सिंह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now