रायपुर, 6 अगस्त . रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो ने दो दिवसीय कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और फायर सेफ्टी पर विशेष रूप से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उपChief Minister अरुण साव ने शिरकत की. आईआईटी के प्रोफेसर रिटायर अभियंताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
उपChief Minister अरुण साव ने से बातचीत के दौरान बताया कि राजधानी रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के लिए दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला आयोजित किया. प्रदेश भर के अभियंता यहां आए हैं. भारतीय मानक ब्यूरो निमार्ण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किस प्रकार से काम करती है, मानक ब्यूरो के क्या प्रावधान हैं और किस तरह से हम अपने कामों की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं, इन सबको लेकर अलग-अलग विषय विशेषज्ञ अभियंताओं को व्याख्यान देंगे. इससे न केवल हमारे इंजीनियर्स को लाभ होगा, बल्कि राज्य को भी फायदा होगा.
उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है. इस आपदा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के डीआईजी (ऑपरेशन) बरिंदरजीत सिंह ने इसको लेकर बताया कि आईटीबीपी की पांच टीम को मौके पर भेजा गया था, जिनमें से फिलहाल तीन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हैं. हर्षिल और गंगोत्री एरिया में टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.
डीआईजी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि हर्षिल में एयर रेस्क्यू भी शुरू हो चुका है. तकरीबन पांच घायलों को बचाया गया है. कुछ बॉर्डर एरिया से लाई गईं बीआरओ की मशीनें यहां लगाई गई हैं. कुछ लोग पहाड़ी पर बचने के लिए चले गए थे, उनको भी रेस्क्यू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में बारिश चुनौती बन रही है. मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किल हो रही है. मौसम अनुकूल रहेगा तो ऑपरेशन में तेजी आएगी.
–
एएसएच/जीकेटी
The post ट्रेनिंग प्रोग्राम से इंजीनियरों के साथ ही राज्य को होगा फायदा : अरुण साव appeared first on indias news.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए अमृतसर की महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पलटवार, राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द, हथियार, एयरक्राफ्ट खरीदने के प्लान पर लगाया 'ब्रेक'!
ENG vs IND 2025: 'गौतम गंभीर ने मेरे बेटे को आश्वासन दिया था कि उसे लंबा मौका मिलेगा' – अभिमन्यु ईश्वरन के पिता
टैरो राशिफल, 9 अगस्त 2025 : गजलक्ष्मी राजयोग से मेष, वृषभ सहित 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बढ़ेगी धन संपत्ति, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
Delhi Metro Jobs 2025: रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में नौकरी, एडवाइजर बन कमाएं महीने के 1 लाख से ज्यादा