हैदराबाद, 9 नवंबर . तेलंगाना के Chief Minister ए रेवंत रेड्डी ने Sunday को भरोसा जताया कि राज्य में कांग्रेस Government अगले आठ सालों तक कायम रहेगी.
हैदराबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मेरी बात लिख लीजिए, जून 2034 तक तेलंगाना में कांग्रेस ही सत्ता में रहेगी.”
Chief Minister ने अपनी Government द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता कांग्रेस को फिर से जनादेश देगी. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि अगला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2028 में नहीं, बल्कि जून 2029 में Lok Sabha के साथ ही होगा.
रेवंत रेड्डी ने कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान तेलंगाना ने मजबूत विकास देखा और 2023 से कांग्रेस की “जन Government” के तहत राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व Chief Minister के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपने 10 साल के शासन में राज्य को नुकसान पहुंचाया.
सीएम ने याद दिलाया कि 2014 में केसीआर Government बनाने के समय तेलंगाना के पास 16,000 करोड़ रुपये का सरप्लस बजट था, लेकिन 2023 में उन्होंने राज्य को 8.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर्ज में छोड़ दिया.
उन्होंने कमांड कंट्रोल सेंटर, नया सचिवालय और प्रगति भवन जैसी बड़ी इमारतें बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके बावजूद एक भी नौकरी पैदा नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने कालेश्वरम परियोजना पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन एक एकड़ जमीन भी सिंचित नहीं हुई. सिंचाई परियोजनाओं पर कुल 1.85 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसका कोई लाभ नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि पिछली Government ने विश्वविद्यालयों को उपेक्षित किया, कुलपतियों की नियुक्ति नहीं की और 5000 स्कूल बंद किए. उस Government ने उस्मानिया अस्पताल और टीआईएमएस के नए भवन भी नहीं बनवाए.
Chief Minister ने कहा कि केटीआर का Chief Minister बनना उनकी किस्मत में नहीं है और केसीआर ने उनके लिए धृतराष्ट्र की भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि वास्तु के नाम पर दिशाएं बदलने से कुछ नहीं होता, जब किस्मत ही साथ न दे. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि केटीआर अपनी बहन के. कविता के साथ भी न्याय नहीं कर पाए.
उन्होंने Union Minister जी. किशन रेड्डी पर भी हमला बोला और कहा कि वे तेलंगाना की परियोजनाओं को Gujarat ले जाने का काम कर रहे हैं.
–
डीएससी
You may also like

आईपीएल 2026: अभय शर्मा एलएसजी के फील्डिंग कोच बन सकते हैं

लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने RCB की किट के साथ शुरू किया क्रिकेट प्रैक्टिस, WPL 2025 में खेलते आएंगी नजर?

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग




