New Delhi, 14 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को मंगोलिया के President खुरेलसुख उखना और उनके प्रतिनिधिमंडल का India आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि छह वर्षों के बाद कोई मंगोलियाई President India आए हैं.
यह यात्रा उस समय हो रही है जब India और मंगोलिया अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 10 वर्ष पूरे कर रहे हैं. इस खास अवसर पर दोनों देशों ने एक संयुक्त डाक टिकट जारी किया, जो भारत-मंगोलिया की साझा विरासत, विविधता और गहरे सभ्यतागत संबंधों का प्रतीक है.
इस मौके पर Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “President खुरेलसुख उखना का स्वागत करना मेरे लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है. हमारी मुलाकात की शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण से हुई. President ने अपनी स्वर्गीय माताजी के नाम एक वटवृक्ष लगाया है, जो आने वाली पीढ़ियों तक हमारी मित्रता और पर्यावरण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक रहेगा.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दस साल पहले मंगोलिया की अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया था. उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक में हमारी साझेदारी के हर आयाम में नई गहराई और विस्तार आया है. रक्षा और सुरक्षा सहयोग लगातार मजबूत हुआ है.”
Prime Minister ने यह भी कहा कि India और मंगोलिया के रिश्ते केवल राजनयिक संबंधों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह आध्यात्मिक और आत्मीय बंधन पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों की असली गहराई हमारे पीपल-टू-पीपल-टाइज में दिखाई देती है. सदियों से दोनों देश बौद्ध धर्म के सूत्र में बंधे हैं. इस वजह से हमें ‘स्पिरिचुअल सिबलिंग’ कहा जाता है. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि अगले वर्ष भगवान बुद्ध के दो महान शिष्यों सारिपुत्र और मौद्गल्या-यन के पवित्र अवशेष India से मंगोलिया भेजे जाएंगे. यह कदम दोनों देशों के बीच बौद्धिक और धार्मिक संबंधों को और गहरा करेगा.”
इसके अलावा, India ‘गंदन मॉनेस्ट्री’ में एक संस्कृत शिक्षक भी भेजेगा, ताकि वहां बौद्ध ग्रंथों के अध्ययन और प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके.
Prime Minister ने कहा, “हमारा रिश्ता Political सीमाओं से परे है. भले ही India और मंगोलिया की सीमाएं आपस में नहीं जुड़ी हैं, लेकिन India हमेशा मंगोलिया को अपना पड़ोसी मानता है.”
पीएम मोदी ने कहा कि India मंगोलिया के साथ मिलकर विकासशील देशों की आवाज़ को वैश्विक मंचों पर और सशक्त करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि India ने इस अवसर पर मंगोलियाई नागरिकों के लिए मुफ्त ई-वीजा सुविधा देने की भी घोषणा की है, ताकि दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और यात्राओं में आसानी हो सके.
Prime Minister मोदी ने कहा, “हमारी सीमाएं भले न जुड़ी हों, लेकिन हमारे दिल जुड़े हैं. India और मंगोलिया की मित्रता समय के साथ और मजबूत होगी.”
इस बैठक को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक और रणनीतिक सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
रणजी ट्रॉफी: शिवम दुबे पीठ में अकड़न की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटककर 39 साल के इस खिलाड़ी ने किया कमाल, एक साथ तोड़े अश्विन के ये दो बड़े रिकॉर्ड
केदारताल सिर्फ ट्रेकिंग नहीं, बल्कि आत्मा और प्रकृति के संगम का अनुभव कराने वाला स्थल है: हरीश नेगी
डीसी ने विभिन्न विभागों का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित गिरफ्तार