हल्द्वानी, 15 जुलाई . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ढोंगी बाबाओं, पीर-फकीरों और ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है.
कुमाऊं मंडल के छह जिलों में चलाए गए इस अभियान में अब तक 300 से अधिक ढोंगी बाबाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और चालान की कार्रवाई की गई है.
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने उन लोगों को निशाना बनाया है, जो धर्म और आस्था के नाम पर जनता को ठग रहे हैं. इनमें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करने वाले शामिल हैं. अभियान के दौरान 300 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनकी सत्यापन प्रक्रिया के साथ-साथ दस्तावेजों की गहन जांच की गई. जांच में अधिकांश संदिग्धों के पास कोई वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले.
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने आगे कहा, “Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हमने पिछले एक सप्ताह से उन बाबाओं, फकीरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो लोगों को झूठे चमत्कार दिखाकर ठग रहे थे. कुमाऊं मंडल में अब तक लगभग 300 लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करें. पुलिस ने अभियान में अंधविश्वास और धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर ठगी करने वालों पर विशेष ध्यान दिया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है, ताकि उनके द्वारा किए गए कारनामों का पूरा ब्यौरा सामने आ सके.
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा झूठे चमत्कार या ठगी की कोई सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
एकेएस/एबीएम
The post कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल first appeared on indias news.
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए