Patna, 14 सितंबर . बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बिहार की ‘डबल इंजन’ Government पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा कि इस Government में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसे बदलने की जरूरत है. लालू ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में न केवल Government बदलेगी, बल्कि Chief Minister नीतीश कुमार को भी हटाया जाएगा.
इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कुशवाहा ने लालू के बयान को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने राजद पर पलटवार करते हुए लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों का जिक्र किया और कहा कि लालू जैसे लोग खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
Patna में से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बताएं कि वे किस मामले में जेल से बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए Government की लहर है और इसी से लालू यादव बेचैन हो गए हैं.
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बिहार की ‘डबल इंजन’ Government पर भ्रष्टाचार के आरोपों को ‘मजाक’ करार देते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके कार्यकाल में बिहार में ‘जंगल राज’ था और वह स्वयं भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपित हैं.
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए सुझाव दिया कि लालू को social media पोस्ट करने के बजाय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
Prime Minister Narendra Modi के हालिया मणिपुर दौरे का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरा राज्य में अमन, चैन और शांति की बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
भारत-Pakistan के बीच एशिया कप मैच को लेकर विपक्षी नेताओं की आलोचना पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी सेना ने शौर्य की गाथा लिखी, खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
कप्तान शुभमन गिल इस खिलाड़ पर मेहरबान, टीम इंडिया में मिलने वाला है भरपूर मौका
रानी रेवती देवी के छात्रों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
हत्यारोपित युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
करवा चौथ पर भूख और थकान को कहें अलविदा: सूर्योदय से पहले खाएं ये सुपर पौष्टिक फूड्स!
इस 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई` है पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश