मोगा, 6 अक्टूबर . केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने बाढ़ प्रभावित राज्य पंजाब के मोगा का दौरा किया है. उन्होंने बाढ़ की चपेट में आए गांवों का जायजा लिया और किसानों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं. जॉर्ज कुरियन ने कहा कि केंद्र Government किसानों और आम लोगों के साथ खड़ी है और जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, केंद्र Government की ओर से फंड जारी किया जाएगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें बाढ़ प्रभावित मोगा का दौरा करने के लिए भेजा है. दौरे के बाद यहां की रिपोर्ट मुझे देनी है.
मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जॉर्ज कुरियन ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षेत्र में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. मैंने यहां के नुकसान का आकलन किया है और लोगों की समस्याओं को नोट किया है.
उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने अपनी विजिट के समय पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की थी. पंजाब Government पूरी रिपोर्ट बना कर देगी, उसके बाद केंद्र Government की ओर से फंड जारी होगा. पंजाब Government अपनी तरफ से फंड के इस्तेमाल की जानकारी जैसे ही शेयर करेगी, उसे फंड दे दिया जाएगा.”
जॉर्ज कुरियन ने कहा कि जब तक पंजाब Government की ओर से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को नहीं भेजी जाती, तब तक राहत राशि या मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि अगर राज्य में ‘Prime Minister फसल बीमा योजना’ लागू होती तो स्कीम के तहत यहां के किसानों को लाभ होता. राज्य Government को इस योजना को लागू करना चाहिए था.
इससे पहले, उन्होंने मोगा के बाढ़ प्रभावित गांवों बंडाला, संघेरा, भिंडर कलां, मालेक कंगा और बाजेके का दौरा किया. लोगों से मुलाकात करने के अलावा, उन्होंने राहत सामग्री बांटी.
केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने 1989 में आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले आरएसएस स्वयंसेवकों को पंजाब के मोगा स्थित शहीदी पार्क में श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
–
डीसीएच/
You may also like
दार्जिलिंग तबाही के बीच ममता बनर्जी पर भाजपा का तीखा हमला, अमित मालवीय बोले– मृत्यु और विनाश का कोई असर नहीं उन पर
बच्चों के दिल पर गहरा असर डालने वाले शब्दों से बचें
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से` पहले ही Rahul-Tejashwi में दरार? जानिए वजह
Health Tips- खाली पेट कद्दू का सेवन होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके शानदार फायदे
Sleep Tips- समय पर सोने से स्वास्थ्य को मिलते हैं य फायदे, आइए जानते इनके बारे में