तरनतारन, 3 जून . पंजाब पुलिस ने काउंटर-इंटेलिजेंस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में तरनतारन से गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है. गगनदीप पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने का आरोप है. वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था.
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नज़र सिंह वाली का निवासी है. वह पिछले पांच साल से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. चावला के जरिए उसका संपर्क आईएसआई के संचालकों से हुआ. गगनदीप ने सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों की गोपनीय जानकारी साझा की, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थी.
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें आईएसआई के 20 से अधिक संपर्कों का विवरण और साझा की गई खुफिया जानकारी मौजूद थी. डीजीपी ने बताया कि गगनदीप को आईएसआई से पैसे भी मिले थे. इस जासूसी नेटवर्क के अन्य कनेक्शनों का पता लगाने के लिए वित्तीय और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.
तरनतारन के पीएस सिटी पुलिस स्टेशन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गगनदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के पूरे दायरे का खुलासा हो सके.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस हमारे देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
उनके मुताबिक, इस गिरफ्तारी से पहले भी पंजाब पुलिस ने मई में कई लोगों को आईएसआई से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिससे यह साफ होता है कि राज्य में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अब प्रतियोंगी परीक्षाओं की तैयारी करना होगा और सरल, राजस्थान की ग्राम पंचायतों में खुलेंगी अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगी हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण `
MG M9 EV इंडिया में हो गई लॉन्च, Toyota Vellfire से होगी टक्कर, आधी कीमत में मिलेंगे वही लग्जरी फीचर्स
SM Trends: 21 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, कहा- उनसे नहीं संभल रहा बिहार, निशांत को सौंप दी जाए कमान