Mumbai , 10 सितंबर . अपनी दरियादिली और समाजसेवा के जज्बे के लिए मशहूर अभिनेता सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद एक बार फिर पंजाब के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. Wednesday को सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब के कुछ गांवों में लोगों को कुछ सामानों की जरूरत है.
वीडियो में सोनू ने बताया कि कई गांवों में लोगों को गद्दे, खाना, तकिए और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड्स की आवश्यकता है. उनकी पूरी टीम ट्रैक्टरों में लदी राहत सामग्री के साथ इन गांवों की ओर रवाना हो रही है. वीडियो में सोनू अपनी बहन और बाकी लोगों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर सामान बांटने जाते दिखाई दे रहे हैं.
सोनू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “एक और दिन, वही मिशन. हम सब मिलकर पंजाब को फिर से उठाएंगे और बनाएंगे.”
सोनू और उनकी टीम का यह प्रयास केवल राहत सामग्री बांटने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में उम्मीद और एकजुटता का संदेश भी देता है.
सोनू सूद का यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि वह केवल पर्दे के हीरो नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के लिए प्रेरणा हैं. उनकी इस पहल को social media पर खूब सराहना मिल रही है. लोग उन्हें “रियल हीरो” कहकर पुकार रहे हैं.
इससे पहले भी अभिनेता ने पंजाब में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं.
सोनू ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, “पंजाब के साथ, हमेशा. हमने जमीन पर जाकर नुकसान देखा, लोगों के टूटते दिल देखे, लेकिन उनकी हिम्मत भी देखी, जो कभी कम नहीं हुई. गांव पानी में डूबे हैं, जिंदगियां बिखर गई हैं, पर उम्मीद अब भी जिंदा है. पंजाब को जो चाहिए, हम देंगे. मदद के लिए, दोबारा बसाने के लिए, और मिलकर ठीक होने के लिए. हमेशा पंजाब के साथ.”
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी