मेष: व्यापार और व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. शारीरिक सुख के लिए व्यसनों से दूर रहें. संतान पक्ष की समस्या दूर होगी. पढ़ाई में थोड़ी कमजोरी रहेगी. अधीनस्थों का सहयोग कम मिलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में संतोषजनक सफलता मिलेगी. शुभांक: 2-4-6
वृष: कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंगी और प्रगति का मार्ग मिलेगा. अच्छे कार्य के लिए नए रास्ते खुलेंगे. अपने जरूरी काम सुबह ही निपटाएं. धन संबंधी सुविधा नहीं मिलेगी, काम सीमित रहेंगे. स्वास्थ्य में कमजोरी रह सकती है. शुभांक: 3-5-7
मिथुन: यात्रा का परिणाम लाभदायक रहेगा. मेलजोल से फायदा होगा. सुविधा मिलने से प्रगति होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. काम को प्राथमिकता दें. कारोबारी काम में बाधा आने से मानसिक अशांति रह सकती है. शुभांक: 2-4-6
कर्क: आगे बढ़ने के मौके लाभकारी होंगे. आर्थिक संकोच आ सकते हैं. कोई प्रिय वस्तु या नए वस्त्राभूषण मिल सकते हैं. आशा और उत्साह से सक्रियता बढ़ेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पारिवारिक विवादों से बचें और सही समय का इंतजार करें. शुभांक: 1-5-6
सिंह: लाभकारी गतिविधियों में सक्रियता रहेगी. रुका हुआ लाभ मिल सकता है. खर्च बढ़ सकता है. कामकाज अधिक रहेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. व्यवसाय में उन्नति और प्रसन्नता बढ़ेगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. शुभांक: 3-5-7
कन्या: कामकाज की व्यस्तता के कारण आराम कम मिलेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. मानसिक और शारीरिक शिथिलता आ सकती है. श्रेष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. नए उद्योग के अवसर मिलेंगे और अभिलाषाएं पूरी होंगी. शुभांक: 3-4-7
तुला: समाज में मान-सम्मान मिलेगा. आय-व्यय बराबर रहेगा. शैक्षणिक कार्य आसानी से होंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में सफलता मिलेगी. अपनों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा में उम्मीद के अनुसार सफलता में संदेह है. शुभांक: 3-5-6
वृश्चिक: व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. शत्रुभय, चिंता, संतान को कष्ट, अपव्यय की संभावना रहेगी. संतोष से सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभकारी रहेगा. कर्ज लेने से बचें. शुभांक: 3-5-7
धनु: यात्रा का शुभ परिणाम मिलेगा. कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. सुविधा और समन्वय से प्रगति मिलेगी. आर्थिक हित के कार्य सफल होंगे. विरोधियों से सतर्क रहें. शुभांक: 2-4-6
मकर: दोपहर से पहले समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में प्रगति बनी रहेगी. लेन-देन की बाधाएं दूर होंगी. मेहनत से लाभ मिलेगा. अपने कार्य पर ध्यान दें. शुभांक: 1-5-8
कुंभ: कारोबार में नया तालमेल और समन्वय बनेगा. साझेदारी में लाभ होगा. पूर्व नियोजित कार्यक्रम पूरे होंगे. जोखिम से बचें. महत्वपूर्ण कार्य समय पर निपटाएं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. शुभांक: 3-5-7
मीन: मेहनत से लाभ मिलेगा. अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें. बाधाएं दूर होंगी. बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलेगा. लेन-देन की समस्याएं दूर होंगी. भाई-बहनों से प्रेम बढ़ेगा. शुभांक: 1-3-5
You may also like
देश की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : अमित शाह
राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
ऑयल इंडिया में निकली इन पदों पर भर्ती, चेक कर लें डिटेल्स और करें आवेदन
राजस्थान में मानसून की सक्रियता: दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर और जोधपुर में तेज वर्षा
DRDO से हाथ मिलाते ही यह डिफेंस स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा, 5 साल में 1900% का मल्टीबैगर रिटर्न