भागलपुर, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाहरणालय भागलपुर के व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को सख्त निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में नकदी, शराब, रिश्वत, हथियारों और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है.
जिला प्रशासन ने एफएसटी और एसएसटी को निर्देश दिया है कि नकदी, शराब, रिश्वत की वस्तुओं, हथियारों, या गोला-बारूद के परिवहन और वितरण से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उड़न दस्ता (एफएसटी) को मौके पर पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों की जांच करनी होगी. यदि कोई अपराध होने की आशंका हो, तो एफएसटी के प्रभारी Police अधिकारी नकदी, रिश्वत की वस्तुएं, या अन्य निषिद्ध सामग्री जब्त करेंगे. जब्ती के दौरान संबंधित व्यक्तियों और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, और साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे. जब्त सामग्री का पंचनामा भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के अनुसार तैयार किया जाएगा.
प्रभारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि जब्ती से संबंधित मामला 24 घंटे के भीतर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत हो. एफएसटी के मजिस्ट्रेट को पूरी प्रक्रिया का पालन और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है. सभी कार्रवाइयों की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. इसके अलावा, रिश्वत लेने-देने वालों, निषिद्ध वस्तुओं के साथ पकड़े गए व्यक्तियों, या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत शिकायत या First Information Report दर्ज की जाएगी. इन शिकायतों की प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, और Police प्रेक्षक को भेजी जाएंगी. यदि जब्ती किसी उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय से जुड़ी हो, तो इसका उल्लेख छाया प्रेक्षण रजिस्टर में किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये निर्देश India निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो. टीमें 24 घंटे सतर्क रहेंगी और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करेंगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है.
–
एससीएच
You may also like
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा बनाने का मतलब 'जंगल राज' की वापसी: प्रशांत किशोर
भाई दूज: मध्य प्रदेश में बंदी भाइयों को तिलक लगाने के लिए जेल पहुंचीं बहनें –
Malaika Arora को Ex-BF अर्जुन कपूर दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छूने वाला मैसेज!
साइबर सुरक्षा कानून संशोधन के मसौदे की दूसरी समीक्षा की जाएगी
Reason to Buy Bitcoin: खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो... किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी