Kanpur, 28 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur से एक बड़ी खबर सामने आई है. 11वीं के छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना Kanpur के कोहना थाना क्षेत्र की है, जहां 16 साल का छात्र क्लास 11वीं में पढ़ता था. उसने Tuesday को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. वह पास के एक स्कूल में पढ़ता था. छात्र जम्मू-कश्मीर के Governor मनोज सिन्हा का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद परिजनों ने Police को सूचना दी. सूचना पर आनन-फानन में स्थानीय Police की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. Police ने शव को कब्जे में ले लिया है और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. Police इस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की?
बता दें कि पिछले दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत अगाहपुर गांव में एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मृतक की पहचान कार्तिक मंडल (30 वर्ष) के रूप में हुई, जो मूलरूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करता था. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
Police के अनुसार, कार्तिक मंडल अपनी पत्नी के साथ अगाहपुर में किराए के मकान में रह रहा था. दोनों की शादी को लगभग 5 से 6 वर्ष हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कार्तिक का Monday को अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद बहन वहां से चली गई. इसी दौरान कार्तिक की पत्नी भी मायके चली गई थी, जो घर से कुछ ही दूरी पर है.
जब पत्नी शाम को घर लौटी तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने शोर मचाया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए, कार्तिक पंखे से लटका हुआ था.
–
डीकेपी/
You may also like

8th Pay Commission: सैलरी में भारी बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से, लेकिन पूरा पैसा कब खाते में? चौंकाने वाला जवाब!

टी20 सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

धमतरी : नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा: पेयजल संकट को लेकर किया मटकी प्रदर्शन

अवैध काटी जा रही दो कालोनियों को एचआरडीए ने किया सील

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी काठगोदाम ने निकाली प्रभात फेरी




