मोतिहारी, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव पर Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बिहार में Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की बयार बह रही है. ऐसे में लोग अब जंगलराज को नकार कर विकास को चुन रहे हैं.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां के लोग जंगलराज नहीं, विकास चाहते हैं, इसलिए एनडीए पूरी ताकत से सत्ता में वापसी करेगा. पहले चरण का मतदान पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में गया है.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि 64 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, और यह संकेत है कि एनडीए की Government फिर से बनेगी. चुनाव में एनडीए जीतेगा. Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में बिहार में फिर से नीतीश कुमार Chief Minister होंगे. यहां किसी को जंगलराज और माफियाराज नहीं चाहिए. यहां के लोग अमन पसंद और तरक्की पसंद हैं. बिहार में Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ने आमूलचूल विकास किया है. पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. हाइवे बने हैं. चार घंटों की दूरी अब केवल एक से सवा घंटे में पूरी हो जाती है.
वहीं, भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज, लूटपाट और माफियाराज देखा है. वे कुछ भूले नहीं हैं. यही वजह है कि बिहार के लोगों ने विकास को वोट दिया है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश का जो विकास का रथ चल रहा है, बिहार के लोग उसी को आगे बढ़ा रहे हैं. ज्यादा मतदान के पीछे लोगों का उत्साह भी है. लोग इच्छा से वोट करने बाहर निकलते हैं. यहां लोगों ने सत्ता विरोधी लहर के चलते ज्यादा वोट नहीं किया, बल्कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन और विकास को वोट दिया है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज, लूटपाट और माफियाराज देखा है, वे कुछ भूले नहीं हैं. यही वजह है कि बिहार के लोगों ने विकास को वोट दिया है.
–
एमएस/
You may also like

डिजिलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों के बीच भरोसे की कड़ी: सचिव एस. कृष्णन

Friday Box Office: 'हक' की तारीफ फुल पर पहले दिन कमाई रही गुल, सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का हाल और भी बुरा

Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी के देसी ठुमकों ने मचाया तहलका, भोजपुरी गाने पर डांस देख दंग हुए लोग

क्या एआई घातक हो सकता है? कथित आत्महत्या और मानसिक आघात के चलते ओपनएआई कठघरे में

शादीशुदा महिलाएंˈ घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये काम पुरुष जरूर पढ़े﹒




