New Delhi, 29 अक्टूबर . पीआईबी फैक्ट चेक ने Wednesday को President द्रौपदी मुर्मू के एक एआई-जनरेटेड वीडियो को चिह्नित किया, जिसने Pakistanी प्रोपेगैंडा की पोल खोल दी है.
असल में कुछ Pakistanी social media अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि Prime Minister Narendra Modi राफेल लड़ाकू विमानों के प्रचार के लिए द्रौपदी मुर्मू का इस्तेमाल कर रहे हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया, “Pakistanी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स President द्रौपदी मुर्मू के एक एआई-जनरेटेड वीडियो को झूठे दावों के साथ प्रसारित कर रहे हैं कि Prime Minister Narendra Modi राफेल के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.”
एआई जनरेटेड वीडियो में President मुर्मू की नकल करते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि मोदी Government उन्हें राफेल से संबंधित प्रचार में हिस्सा लेने के लिए ‘ब्लैकमेल’ कर रही है.
इस फर्जी वायरल क्लिप में कहा गया है, “मैं देश के नागरिकों से अनुरोध करना चाहती हूं कि मोदी Government ने मुझे ब्लैकमेल किया और राफेल में बैठने का आदेश दिया. अगर मुझे कुछ हुआ, तो पीएम मोदी इसके जिम्मेदार होंगे.”
पीआईबी फैक्ट चेक ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि India के President ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे चेतावनी दी कि यह वीडियो एआई द्वारा तैयार किया गया है और जनता को गुमराह करने के इरादे से शेयर किया गया है.
फैक्ट-चेकिंग इकाई ने प्रामाणिक, बिना एआई द्वारा एडिटेड वीडियो का एक लिंक भी शेयर किया और यूजर्स से आग्रह किया कि वे ऐसी गलत सूचनाओं की तुरंत आधिकारिक चैनलों के जरिए रिपोर्ट करें.
पीआईबी द्वारा एआई द्वारा तैयार की गई गलत सूचनाओं को चिह्नित करने का यह पहला मामला नहीं है. Monday को, इसने यूजर्स को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक और एआई-छेड़छाड़ वाले वीडियो के बारे में भी चेतावनी दी, जिसमें 24 घंटे में 60,000 रुपए और 10 लाख रुपए प्रति माह रिटर्न का वादा करते हुए एक ‘निवेश कार्यक्रम’ का झूठा प्रचार किया गया था.
एजेंसी ने नागरिकों से ऐसे जल्दी अमीर बनने के जाल से सावधान रहने का आग्रह किया और उन्हें वित्तीय निर्णय लेने से पहले किसी भी दावे की पुष्टि करने की सलाह दी. पीआईबी ने चेतावनी दी कि ऐसे जल्दी अमीर बनने के जाल में न फंसें! सतर्क रहें. सूचित रहें. शेयर करने से पहले सत्यापित करें.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क

Brahma Muhurat 2025: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें ये 5 काम, हर दिशा से बरसेगा सुख-समृद्धि और सफलता




