बीजिंग, 27 अप्रैल . म्यांमार में चीनी दूतावास ने 26 अप्रैल को घोषणा की कि चीन सरकार द्वारा म्यांमार को प्रदान की गई आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत आपूर्ति की नौवीं खेप उसी दिन यांगून पहुंच गई.
म्यांमार में चीनी दूतावास के काउंसलर ओयांग दाओबिंग और यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोई थीन ने राहत आपूर्ति सौंपी.
यह बताया गया है कि राहत आपूर्ति की नौवीं खेप दो बैचों में यांगून पहुंची, जिसमें टिटनस वैक्सीन की 68,000 खुराक, पुनः संयोजक बी सबयूनिट/बैक्टीरियल हैजा वैक्सीन की 5,70,000 वयस्क खुराक और बच्चों की 77,910 खुराक शामिल हैं.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ⤙
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें…गला दबाया, फिर कार में जला दी लाश… ⤙
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की कोशिश की
आंध्र प्रदेश में खुदाई से मिली 400 किलो की तिजोरी, खोले जाने पर मिली निराशा
शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको… ⤙