बीजिंग, 25 अप्रैल . चाइनीज एनिमेटेड फिल्म “नेचा 2” भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ये कोई आम फिल्म नहीं है बल्कि, ये वो फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है यानी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म. “स्टार वार्स” और “इनसाइड आउट 2” जैसी बड़ी फिल्मों को भी इसने पीछे छोड़ दिया है.
तो, आखिर क्या है इस फिल्म में ऐसा खास? चलो, बात करते हैं!
यह फिल्म हिंदी डब, तमिल, तेलुगु सबटाइटल्स और अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ मौजूद होगी और आप इसे आईमैक्स और थ्रीडी फॉर्मेट में भी देख सकते हैं. अब कहानी की बात करें तो “नेचा 2” चीनी पौराणिक कथाओं को मॉडर्न टच के साथ पेश करती है. ये कहानी है नेचा की, जो अपने भाग्य को खुद लिखता है, सिस्टम के खिलाफ बगावत करता है और दिखाता है कि अच्छाई-बुराई इतनी ब्लैक एंड व्हाइट नहीं होती.
ताओवाद, कन्फ्यूशीवाद और बौद्ध धर्म जैसे चीनी दर्शन इसमें घुले-मिले हैं, जो इसे सिर्फ एक मजेदार फिल्म नहीं, बल्कि गहरे मैसेज वाली स्टोरी बनाते हैं.
विज़ुअल्स की बात करें तो 138 एनिमेशन स्टूडियो ने इसमें 2,000 स्पेशल इफेक्ट्स शॉट्स डाले हैं. यानी हॉलीवुड की टक्कर का एनिमेशन, जो आपको स्क्रीन से हटने ही नहीं देगा! फिर चाहे वो नेचा का अपने परिवार के लिए लड़ना हो, या समाज के कठोर नियमों को चैलेंज करना, हर सीन में इमोशन्स और एक्शन का धमाकेदार मिक्स है.
और हां, ये फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए नहीं है. ये हर उस इंसान के लिए है, जो अपनी पहचान, अपने सपनों और जस्टिस के लिए लड़ना चाहता है.
चीनी संस्कृति को ग्लोबल स्टेज पर इतने कूल तरीके से दिखाने वाली ये फिल्म भारत में भी धूम मचाने वाली है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, बीजिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन कमाए 1 करोड़ रुपये
गोपालगंज: खेत में बदबू से हुआ खुलासा, तेजाब से झुलसा मिला शव, चार दिन पहले हुई थी लापता
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
चेन्नई-हैदराबाद के मैच में नजर आई श्रुति हासन, अपनी अदाओं से काटा बवाल, काले कपड़ों में महफिल लूट ली!
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग