Patna, 7 नवंबर . कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव करने के इरादे से ही जनता ने 121 सीटों पर बंपर मतदान किया है.
बिहार में 6 नवंबर को पहले फेज के लिए 121 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इस बार पिछले चुनाव की तुलना में अधिक संख्या में वोटिंग हुई है. विपक्ष दावा कर रहा है कि बदलाव के लिए जनता घर से बाहर निकली और वोट किया.
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पहले फेज में भारी मतदान हुआ है, जो स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि बदलाव आ रहा है. बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया. बिहार में अगली Government महागठबंधन बनाने जा रही है.
‘वंदे मातरम’ को लेकर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा का ‘वंदे मातरम’ से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है. भाजपा ने पिछले 80 सालों में ‘वंदे मातरम’ नहीं गाया. यह आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों का गीत था. यह तो कांग्रेस का गीत था. भाजपा का तो इससे कोई मतलब ही नहीं था.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव का दौर है तो यह लोग ‘वंदे मातरम’ गाने लगे हैं. चुनाव न हो तो यह सुनना भी पसंद नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल चुनाव थे तो छठ पूजा का जिक्र करते हैं, अगले वर्ष चुनाव नहीं होगा तो इन्हें छठ पूजा की याद तक नहीं आएगी. Haryana में चुनाव होता है तो कुरुक्षेत्र पहुंच जाते हैं, इसका सीधा सा मतलब है कि वोट के लिए भाजपा के लोग कुछ भी करेंगे.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस दीपावली 10 हजार रुपए की सहायता राशि महिलाओं के बैंक खाते में दी. सवाल यह है कि पिछली दीपावली पर क्यों नहीं दी? भाजपा सिर्फ चुनाव के वक्त ही बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन, चुनाव के बाद सारे दावों की पोल खुल जाती है.
–
डीकेएम/
You may also like

'राहुल गांधी बिहार का 'ब' नहीं जानते! बोलते वो हैं और नुकसान RJD-लेफ्ट को उठाना पड़ता है', गजब कह दिया

मैं पटना बोल रहा हूं…

Foreign Currency Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर भारी कमी, सोने का भंडार भी घटा!

क्या आपˈ ट्रेन के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं﹒

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दमकल की 29 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई, एक बच्चा घायल




