New Delhi, 15 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tuesday को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के ‘एक्स’ पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि भारत ने 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता प्राप्त कर ली है, जो हरित और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के प्रति देश की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाता है.
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जलवायु समाधान तलाश रही दुनिया में भारत राह दिखा रहा है. 2030 के लक्ष्य से पांच साल पहले 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता हासिल करना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत के हरित परिवर्तन को गति दे रहा है, एक आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य की ओर मार्ग प्रशस्त कर रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत ने कुल स्थापित क्षमता 484.8 गीगावाट में से 242.8 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत प्राप्त कर लिया है.
वहीं, पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि स्किल इंडिया हमारे युवाओं को कुशल और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को मजबूत कर रहा है.
भारत सरकार के नागरिक सहभागिता मंच माई गॉव इंडिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में स्किल इंडिया मिशन ने भारत के कौशल विकास तंत्र को बदल दिया है और उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण किया है.
पोस्ट में आगे बताया गया कि एक हजार से ज्यादा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उन्नयन से लेकर विश्वस्तरीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने तक एमएसडीई ने इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, नवीकरणीय ऊर्जा और आईटी जैसे क्षेत्रों में आधुनिक मांग-आधारित प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है.
–
डीकेपी/एबीएम
The post 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करना भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है : पीएम मोदी first appeared on indias news.
You may also like
Astrology Tips- इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं सास की लाडली, जानिए इनके बारें में
Health Tips- बारिश के दिनों में भूलकर भी ना करें इन फ्रूट्स का सेवन, हो सकती हैं स्वास्थ्य समस्याएं
हरियाली तीज पर लाइब्रेरियन परीक्षा आयोजित करने पर विवाद! 3 हजार शिक्षिकाओं की लगेगी ड्यूटी, विरोध में उतरे कई संगठन
Phone Call Tips- क्या फोन पर बात करते करते ही कॉल कट जाता है, तो फॉलों करें ये हैक्स
IND vs ENG: गौतम गंभीर-रवींद्र जडेजा की वजह से हारी टीम इंडिया, जाने वजह