Next Story
Newszop

उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Send Push

खटीमा, 19 जुलाई . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया है. उन्होंने Saturday को अपने आवास परिसर में आम का पौधा लगाने के बाद प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Friday को खटीमा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नगरा तराई स्थित अपने निजी आवास में रात्रि विश्राम किया. Saturday सुबह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अपनी माता और पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर Chief Minister ने मातृशक्ति को वृक्षारोपण के लिए पौधों का वितरण भी किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली. पुष्कर सिंह धामी ने वृक्षारोपण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी साझा कीं.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इसमें जनसहभागिता से ही सफलता हासिल की जा सकती है. Chief Minister ने सभी से अपील की कि वे प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आएं और इस जन आंदोलन में भाग लें.

इसके पश्चात, Chief Minister धामी रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “गृह मंत्री जी, उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. आपका सान्निध्य और मार्गदर्शन न सिर्फ निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि State government के लिए एक प्रभावी रोडमैप तय करने में भी सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रदेश को निवेश, नवाचार और रोजगार का हब बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.”

गृह मंत्री शाह रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025’ में देशभर के निवेशकों और उद्यमियों से संवाद करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को भी मजबूती मिल रही है.”

डीसीएच/

The post उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now