New Delhi, 22 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने समर्थन जताया है. अनवर ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए 2,500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की है, जिसके लिए एक उचित रूपरेखा तैयार की गई है.
से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह योजना गठबंधन की मजबूत प्रतिबद्धता है और इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिलेगा.
तारिक अनवर ने कहा कि यह आम बात है कि हर पार्टी या गठबंधन अपने प्रचार के दौरान कुछ घोषणाएं करता है. तेजस्वी यादव ने जो घोषणाएं की हैं, उन पर पूरे गठबंधन की सहमति है. आने वाले समय में सभी सहयोगी दल इन्हें लागू करने में पूरा सहयोग करेंगे.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जीविका दीदियों को मदद की सख्त जरूरत है. हम मानते हैं कि जमीनी स्तर पर, गरीबों और दूरदराज के इलाकों में काम करने वालों की मदद जरूरी है. अगर Government उनकी सहायता कर सकती है, तो यह जरूर करना चाहिए. हम भी हर संभव मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
अनवर ने कहा कि यह औपचारिकता है. पूरी दुनिया से पीएम मोदी को बधाई मिली होगी, मिलनी भी चाहिए. लेकिन ट्रंप का यह कहना कि India रूस से तेल खरीदना बंद करे, गलत है. India को अपने हित देखने चाहिए, किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर तारिक अनवर ने तंज कसते हुए कहा कि शायद उनको पता नहीं है कि बिजनेस में 70 प्रतिशत हिंदू और 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं. उनकी कंपनियों के नाम भी हलाल हैं. यह बयानबाजी सिर्फ तनाव बढ़ाती है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
पीवीएल 2025: बेंगलुरु को 3-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई मीटियर्स
तेरे माथे मुकुट बिराज रहयौ… श्री गोवर्धन महाराज, विदेशी भक्ताें ने भी की गोवर्धन पूजा
महापर्व छठ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों में क्यों होती है रुचि?
लिवर की खराबी के लिए 15 दिनों में असरदार आयुर्वेदिक उपाय