मुंबई, 29 अप्रैल . बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को भारत के सितारा खिलाड़ियों की एक शानदार सूची जारी की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे प्रमुख हैं जिन्हें टी20 मुंबई लीग का आइकन खिलाड़ी घोषित किया गया है.
भारत के प्रमुख फ्रेंचाइजी आधारित घरेलू टी20 टूर्नामेंटों में से एक टी20 मुंबई लीग, छह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही है. इसका तीसरा संस्करण 26 मई से 8 जून तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
आइकन खिलाड़ियों की इस सूची में सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं. इन सभी आठ खिलाड़ियों ने भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है, जो मुंबई की क्रिकेट प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, “हमें आठ ऐसे आइकन खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंबई का गौरव बढ़ाया है. वे मुंबई क्रिकेट की भावना, विरासत और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी उपस्थिति न केवल उभरती प्रतिभाओं को प्रेरित और मार्गदर्शन करेगी, बल्कि उनके लिए सीखने का एक मूल्यवान अवसर भी प्रदान करेगी क्योंकि हम भारत के क्रिकेट सितारों की अगली पीढ़ी की खोज और प्रचार के लिए प्रतिबद्ध हैं. लीग में इन खिलाड़ियों के होने से इसका कद भी बढ़ेगा और प्रशंसकों को एक रोमांचक और यादगार अनुभव मिलेगा.”
प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में एक आइकन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी, जिससे टीमों को अनुभव और स्टार पावर दोनों मिलेंगे. एमसीए जल्द ही नीलामी की तारीख की घोषणा करेगा.
अपने पिछले संस्करणों में टी20 मुंबई लीग ने उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया था, जहां युवा खिलाड़ियों को देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिला था. इस बार भी टूर्नामेंट के लिए 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.
टी20 मुंबई लीग में आठ फ्रेंचाइजी भाग लेंगी: नॉर्थ मुंबई पैंथर्स (होराइजन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), एआरसीएस अंधेरी (आर्क्स स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड), ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट (ट्रांसकॉन ट्रायम्फ नाइट्स प्राइवेट लिमिटेड), नामो बांद्रा ब्लास्टर्स (पीके स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड), ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स (ईगल इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड), आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स (वर्ल्ड स्टार प्रीमियर लीग एलएलपी). इसके अलावा दो नई टीमें भी शामिल की गई हैं: सोबो मुंबई फाल्कन्स (रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड), मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स (रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट).
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
दिल्ली ने कोलकाता को 204/9 पर रोका, स्टार्क ने झटके तीन विकेट
Passenger Bus Overturns in Chittorgarh While Attempting Overtake; Five Injured
खुद को आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं अखिलेश : डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
राहुल गांधी हैं फ़सली और नकली हिन्दू : दिनेश प्रताप सिंह
दलाई लामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री को भेजा बधाई पत्र