नई दिल्ली, 27 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर एनडीए के नेता उत्साहित हैं. मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार दौरा राजनीति से ज्यादा विकास पर आधारित है.
जेडीयू नेता हर्षवर्धन सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, “पीएम मोदी को बिहार से बहुत प्रेम है. वह जब भी बिहार जाते हैं तो कुछ न कुछ सौगात देते हैं. पटना में जो नया एयरपोर्ट बना है, उसका टर्मिनल बहुत प्यारा और भव्य है. पटना के लोगों को इसकी बहुत जरूरत थी. यहां पर फ्लाइट बहुत हो गई थीं, लेकिन उसके अनुसार जगह काफी कम थी. लोगों को इंतजार था कि पीएम मोदी कब इस नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पटना के लोग बहुत खुश हैं.”
उन्होंने दोहराया, “पीएम मोदी जब भी बिहार जाते हैं, वह बिहारियों को कुछ न कुछ सौगात देते हैं. इस बार उनका बिक्रमगंज में जो प्रोग्राम है, वह बहुत ही भव्य होने वाला है. मुझे उम्मीद है कि इस बार वहां पर पांच से सात लाख लोग जुटेंगे. पीएम मोदी का यह लगातार तीसरा दौरा है. एनडीए के पक्ष में माहौल बना है. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की पार्टी के अलावा अन्य तीन पार्टियां एनडीए गठबंधन में हैं, जो बहुत मजबूत दिखाई पड़ता है.”
आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बात दोहराते हुए जेडीयू नेता ने कहा, “पीएम मोदी का बिहार दौरा राजनीति से ज्यादा विकास पर आधारित है. वह चाहते हैं कि सभी को पता चले कि देश में क्या हो रहा है. मंच से जब पीएम मोदी कोई बात बोलते हैं, तो वह सीधे लोगों के दिल तक पहुंचती है. मुझे उम्मीद है कि बहुत ही भव्य कार्यक्रम होने वाला है. बिहार को एक और आयाम मिलने वाला है. आगामी चुनाव में एनडीए एक बार फिर मजबूत स्थिति में आएगा. उम्मीद है कि 220 से 225 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को पटना पहुंचेंगे.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Indian Cinema : कमल हसन ने अली फजल की तारीफ की, कहा – 'भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण अभिनेता'
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! रिटायरमेंट के नियमों में ऐतिहासिक बदलाव
नेपाल और चीन की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी
ट्रेन ठहराव बढ़ाने और पार्सल सेवा की बहाली के लिए पर्यटन विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन
निवेश से पहले जानिए SBI, HDFC, ICICI और Canara Bank की नई FD ब्याज दरें, किस बैंक में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न?