New Delhi, 9 अक्तूबर . वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का ज्वाइंट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने Thursday को ऐलान किया है कि कंपनी देश में नई फैक्टरी स्थापित करने के लिए 544 करोड़ रुपए (576 मिलियन स्वीडिश क्रोना) का निवेश करेगी.
कंपनी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि इस फैक्टरी में वोल्वो ग्रुप की एडवांस 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) सिस्टम का प्रोडक्शन और फाइनल असेंबली की जाएगी.
यह ग्रीनफील्ड फैक्टरी Madhya Pradesh के उज्जैन के निकट विक्रम उद्योगपुरी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में स्थापित की जाएगी.
यह नई फैक्टरी वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच 18 साल की सफल साझेदारी में एक और मील का पत्थर है, जो वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में India की स्थिति को मजबूत करता है.
वीई कमर्शियल व्हीकल्स की चेयरमैन और वोल्वो ग्रुप में सीनियर लीडर सोफिया फ्रैंडबर्ग ने कहा कि यह नया निवेश दोनों कंपनियों के बीच बढ़ते विश्वास और तालमेल को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, “यह निवेश वोल्वो ग्रुप के साथ एक और लाभकारी साझेदारी की शुरुआत को दर्शाता है और पिछले 18 वर्षों में हमारे द्वारा विकसित की गई मजबूत तकनीकी और औद्योगिक क्षमताओं का लाभ इस साझेदारी को मिलेगा.”
आयशर मोटर्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ लाल ने कहा कि यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तकनीकी आधार को और मजबूत करती है.
उन्होंने कहा, “2008 में अपनी स्थापना के बाद से, हमारी साझेदारी ने लगातार एडवांस प्रोग्राम डिलीवर किए हैं. यह नया एएमटी प्रोजेक्ट विश्वास और क्षमता पर आधारित है और India एवं अन्य उभरते बाजारों में एक अग्रणी कमर्शियल व्हीकल कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.”
नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वोल्वो ग्रुप के वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा और India Government के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप होगा.
इस प्लांट की प्रारंभिक क्षमता सालाना 40,000 यूनिट्स तक उत्पादन की होगी और वोल्वो के गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्पादन और स्थानीय आपूर्ति को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.
–
एबीएस/
You may also like
IPS पूरन सुसाइड केस में एक्शन: DGP समेत 14 अधिकारियों पर केस!
महिला विश्व कप : जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच गई साउथ अफ्रीकी टीम
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरसों का तेल करें दान, मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता
दही खाने का सही समय क्या है? 90% लोग नहीं जानते, ये जान लें वरना हो जाएंगे बीमार
किस दिशा में पैर करके सोने से बचना चाहिए? गलत दिशा में पैर करके सोने से बीमारी को न्योता