पणजी, 25 अक्टूबर . गोवा में Enforcement Directorate (ईडी) के पणजी क्षेत्रीय कार्यालय ने सात आरोपियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है. यह मामला अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी और उससे जुड़े धन शोधन से संबंधित है.
ईडी ने तंजानियाई नागरिक वेदास्तो औडैक्स, मासूम उइके, चिराग दुधात, जिम्बाब्वे नागरिक तारिरो ब्राइटमोर मंगवाना, रेशमा वाडेकर, मंगेश वाडेकर और निबू विंसेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जांच की शुरुआत गोवा Police की अपराध शाखा की ओर से लाओस से India में 4.325 किलोग्राम कोकीन की तस्करी के संबंध में दर्ज प्राथमिकी से हुई थी.
ईडी ने 19 अगस्त को दिल्ली, Maharashtra, Gujarat, पश्चिम बंगाल, गोवा, Haryana, Jharkhand और उत्तर प्रदेश में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया था. इन छापों के दौरान कई डिजिटल साक्ष्य, आपत्तिजनक दस्तावेज और बैंक खाते जब्त किए गए थे.
जांच के दौरान जिम्बाब्वे के नागरिक तारिरो ब्राइटमोर मंगवाना को 22 अगस्त को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया. वह भारतीय नागरिकों को ‘ड्रग कूरियर’ के रूप में भर्ती कर उनकी यात्रा की व्यवस्था करता था और इसके बदले तंजानियाई मुख्य आरोपी वेदास्तो औडैक्स से कमीशन प्राप्त करता था.
ईडी ने 18 अक्टूबर को पीएमएलए की धारा 5 के तहत 45.15 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित रेशमा वाडेकर के नाम पर है, जो मार्च 2025 में वियनतियाने से 4.3 किलोग्राम कोकीन India लाई थी. अब तक की वित्तीय जांच में कुल 88.14 लाख रुपए की अवैध आय का पता चला है.
ईडी की जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी गोल्डन ट्रायंगल, मध्य पूर्व, नेपाल और बांग्लादेश से संचालित अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़े हैं, जो ड्रग तस्करी और धन शोधन के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा हैं. अवैध धन के लेनदेन के लिए फर्जी संस्थाओं और बेनामी खातों का उपयोग किया गया ताकि धन के स्रोत को छिपाया जा सके.
Enforcement Directorate ने कहा कि वह मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनके वित्तीय ढांचे को समाप्त करने के अपने प्रयास जारी रखेगा. यह कार्रवाई ‘नशा मुक्त India अभियान’ के राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप है, जिसके तहत देश को नशे से मुक्त बनाना लक्ष्य है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट पिता ने की आत्महत्या; बोला- 'अब सुकून मिला'!..

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

ISRO Vacancy 2025: 10वीं पास और डिप्लोमा वालों को ₹92000 तक सैलरी दे रहा इसरो, स्पेस सेंटर जॉब के लिए यहां करें अप्लाई

10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं इस एक जंगली` जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल




