भुवनेश्वर, 4 सितंबर . सरकार ने जीएसटी में सुधार किया है. जीएसटी के टैक्स स्लैब को चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) किया गया.
वरिष्ठ भाजपा विधायक सरोज पाढ़ी ने जीएसटी परिषद द्वारा कर दरों और स्लैब में कटौती के फैसले का स्वागत किया है और इसे दशहरा और दिवाली से पहले देश के लोगों के लिए त्योहार का तोहफा बताया है.
विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए पाढ़ी ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है. आज पूरा देश खुश है. विपक्ष ने पहले Prime Minister Narendra Modi पर लोगों के ऊपर जीएसटी का बोझ डालने का आरोप लगाया था, लेकिन आज की कटौती इसके उलट साबित हुई है. यह समाज के हर वर्ग के लिए एक तोहफा है.
उन्होंने व्यापक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कदम से विशेष रूप से कृषि क्षेत्र, किसानों, ग्रामीण समुदायों, महिलाओं, स्वास्थ्य और खाद्य क्षेत्रों के साथ-साथ व्यापारिक समुदाय को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी एक समूह के लिए नहीं है. यह समाज के सभी लोगों के लिए है.
पाढ़ी ने जीएसटी सुधार पर बीजद और कांग्रेस की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनकी आपत्तियों का कोई खास महत्व नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, इससे सच्चाई नहीं बदलेगी. ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग – महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग और युवा जानते हैं कि Prime Minister मोदी और सीएम मोहन चरण माझी राज्य के लिए क्या कर रहे हैं. उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पूरा प्रदेश पीएम और सीएम के समर्थन में है. पीएम ने जीएसटी में सुधार किया है, इससे पूरी जनता खुश है.
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा की है. जीएसटी 2.0 नामक इस नई प्रणाली में सरल दो-स्लैब संरचना और वस्तुओं पर टैक्स लगाने के तरीके में कई बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
भाजपा ने सहयोगियों को घुटनों पर लाया, जदयू को किया कमजोर: मृत्युंजय तिवारी
उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुरू, आपदा के समय निभाएंगे अहम भूमिका
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल
पोस्ट ऑफिस FD को समय से पहले तुड़वाने पर क्या ब्याज का लाभ मिलेगा? जानें क्या हैं नियम