Patna, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जहां एक तरफ महागठबंधन की ओर से Thursday को राजद नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister चेहरा घोषित किया गया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से नाराज गुट ने कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
नाराज कांग्रेस नेताओं ने कृष्णा अल्लावरू को टिकट चोर करार दिया है. सदाकत आश्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता और बागी नेता उपवास सहित प्रदर्शन कर ‘बिहार कांग्रेस बचाओ’ का नारा दे रहे थे.
कांग्रेस नेता आनंद माधव ने से बातचीत में कहा कि सीएम-डिप्टी सीएम तब बनेंगे, जब हम Government में आएंगे. कांग्रेस की वर्तमान स्थिति बहुत बुरी है. हम दहाई का आंकड़ा भी पार शायद न छू सकें. इसका मुख्य कारण कृष्णा अल्लावरु हैं, जिन्होंने बिहार में कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी का जो सपना था, वोटर अधिकार यात्रा के बाद ‘अबकी बार महागठबंधन की Government वह अब समाप्त हो गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने टिकट वितरण प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णा अल्लावरु को तुरंत हटाया जाए तो डैमेज कंट्रोल संभव है.
तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा पर उन्होंने कहा कि अगर 10 दिन पहले घोषणा कर देते तो क्या बिगड़ जाता? अच्छी-अच्छी सीटें छोड़ दी गईं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में बाहरी लोगों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. यहां टिकट बेचे गए हैं. कांग्रेस खुद शर्मसार है. हम जनता का सामना नहीं कर पा रहे. कुछ बेहतर हो सकता था, अगर कृष्णा अल्लावरु को बाहर कर दिया जाता. किसी को भी इंचार्ज बना दिया गया.
उन्होंने दावा किया कि कृष्णा अल्लावरु अपने मकसद में सफल हो गया है और उसने कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नुकसान हमारा नुकसान भी है.
बागी नेता बंटी चौधरी और अन्य नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो अभी सिर्फ आगाज है, अंजाम बहुत दूर तक जाएगा. राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा में जो नारा दिया था, वह बेकार चला गया. 21 लोग बाहरी हैं. इन्होंने कभी कांग्रेस का झंडा नहीं उठाया, न ही कांग्रेस के लिए धरना-प्रदर्शन किया.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

'जानवरों की तरह भर-भर कर', लालू यादव ने मोदी सरकार पर किस बात को लेकर बोला हमला, जानिए

काली टोपी, सफेद शर्ट, देश की इज्जत मिट्टी में मिलाई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों संग बदतमीजी करने वाले बाइकर को पहचान लीजिए!

अस्पताल में दो शव बदले जाने से हडक़ंप, प्रशासन ने मानी चूक

Travel Tip: शादी में हल्दी प्रोग्राम के लिए बुक कर सकते हैं आप भी Trishla Farmhouse

इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' से सुपरमॉडल वर्तिका सिंह बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू




