Mumbai , 31 जुलाई . इस हफ्ते ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ऐसा धमाल देखने को मिला कि दर्शक अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, कपिल शर्मा के शो के मंच पर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनीति के तेजतर्रार नेता राघव चड्ढा की जोड़ी पहुंची और जमकर मस्ती की. उनकी मस्ती को देख लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
इस एपिसोड में दोनों ने अपने अलग-अलग प्रोफेशन की खूबियों और मजेदार पहलुओं को बयां किया.
शो की शुरुआत से ही परिणीति और राघव ने अपनी केमिस्ट्री का जादू चलाया. जब कपिल शर्मा ने पूछा कि चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल जीतना, तो राघव ने बड़ी ही चालाकी से कहा कि चुनाव तो हर पांच साल में होते हैं, लेकिन पत्नी का दिल तो हर पांच मिनट में जीतना पड़ता है. परिणीति ने भी इस बात को हंसी के साथ स्वीकार किया.
मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने अपने फेमस किरदारों डॉनल्ड ड्रंक और किम कोंग के रूप में राघव को टीचर बनाने की कोशिशें कीं. इसी बीच सुनील ग्रोवर ने डायमंड राजा के किरदार में अपना जादू बिखेरा.
एक दिलचस्प पल तब आया, जब राघव ने कपिल शर्मा को राजनीति में आने का सुझाव दिया और मजाक में कहा कि उनके पास जोक्स, जुनून और जज्बात तीनों हैं, जो एक नेता बनने के लिए जरूरी हैं. इस ऑफर ने शो में मजेदार तड़का लगाया.
परिणीति और राघव ने अपनी शादी के कुछ राज भी खोले, जो शो में हंसी की बहार लेकर आए.
इस बीच, अर्चना पूरन सिंह ने राघव की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा है. इस पर राघव ने बिल्कुल उल्टा कहा, “ऐसा है अर्चना जी, हमारा जो प्रोफेशन है, उसमें भी अभिनय हर नेता के अंदर होता है. तो, हमारे काम में एक्टिंग बहुत है, और जब मैं परिणीति की जिंदगी देखता हूं, तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है!”
परिणीति और राघव के किस्सों से भरा यह एपिसोड दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा. यह एपिसोड 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.
–
पीके/एबीएम
The post ‘चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल जीतना’, राघव चड्ढा ने दिया मजेदार जवाब appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 5th Test: बारिश ने बिगाड़ा दिन का खेल, लेकिन फिर भी भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 52 रनों की बढ़त
Son of Sardaar 2 और Dhadak 2 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: पहले दिन की तुलना
IND vs ENG Day 2 Highlights: यशस्वी जायसवाल के तूफान से बैकफुट पर इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दूसरे दिन बोला अंग्रेजों पर हमला
कौन हैं IPS आनंद स्वरूप? बनाए गए NHRC के DG, यूपी सरकार ने जारी किया रिलीज आदेश
ट्रंप संग लंच, चीन की चमचागिरी! क्या पाक जनरल असीम मुनीर अब मना रहे हैं ड्रैगन को?