नई दिल्ली, 28 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वीर सावरकर को उनकी जयंती पर याद किया. सभी ने उनके अदम्य साहस और संघर्ष को नमन किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं. आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता. देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए साहस और संयम की पराकाष्ठा पार करने वाले स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने राष्ट्रहित को अखिल भारतीय चेतना बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को अपनी लेखनी से ऐतिहासिक बनाने वाले सावरकर जी की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को अंग्रेजों की कठिन यातनाएँ भी डिगा न सकीं. भारतीय समाज को अस्पृश्यता के दंश से मुक्त कर एकता के मजबूत सूत्र में पिरोने हेतु आजीवन समर्पित वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन.“
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रखर क्रांतिकारी एवं विचारक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं. उनका अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति समर्पण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान प्रेरणादायी है. उनकी विचारशीलता और राष्ट्रनिष्ठा देशवासियों के लिए अनुकरणीय है.“
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, मां भारती के अमर सपूत, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन. ‘राष्ट्रनायक’ वीर सावरकर का संघर्षमय जीवन हम सभी को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.“
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोट नमन. देशभक्ति से ओत-प्रोत आपके विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणा देते रहेंगे.“
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
रेलवे स्टेशन और ट्रेन में पानी की बोतल बेचकर IRCTC ने कर ली जबरदस्त कमाई, मुनाफे के बावजूद शेयर को क्या हुआ?
अब आर्थिक सशक्तीकरण के लिए भी भारत की नकल कर रहा पाक, ऐसे तैयार कर रहा कार्बन कॉपी
दुल्हन का चेहरा देख अचानक बौखलाया दूल्हा, गुस्से में दुल्हन ने भी कर दिया कांड, घर बन गया अखाड़ा..
पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुम्हें, 'ऑपरेशन सिंदूर' खत्म नहीं हुआ : पीएम मोदी
शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'RCB ही जीतेगी इस साल आईपीएल ट्रॉफी'