चशोती (किश्तवाड़), 16 अगस्त . जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल Friday को किश्तवाड़ के उस इलाके में पहुंचा जहां बादल फटने के बाद भारी तबाही मची थी. दो दिवसीय दौरे पर आए इस दल ने नुकसान का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की. उनके साथ भाजपा महासचिव बलदेव सिंह बिलावरिया, गोपाल महाजन, डीडीसी अध्यक्ष डोडा धनंतर सिंह, विधायक शक्ति परिहार, दलीप परिहार, आरएस पठानिया, बलवंत सिंह मनकोटिया, जिला अध्यक्ष रवि परिहार और अन्य नेता शामिल थे.
सुनील शर्मा और विधायक शगुन परिहार त्रासदी के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का नेतृत्व किया, जिससे कई लोगों की जान बचाई गई. सत शर्मा ने उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर राहत कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने फंसे हुए लोगों को गुलाबगढ़ और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की. साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराया.
सत शर्मा ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र और State government मिलकर प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और राहत कार्य तेजी से जारी हैं. शर्मा ने प्रशासन को घायलों के इलाज और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
शर्मा ने सुनील शर्मा, शगुन परिहार, जिला प्रशासन और राहत एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि हताहतों की संख्या नहीं बढ़ेगी और प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी रखने को कहा. सुनील शर्मा ने स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों और राहत एजेंसियों के प्रयासों की तारीफ की.
उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि भाजपा उनके साथ है और राहत कार्यों पर नजर रखेगी. साथ ही, क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा और पुनर्वास के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सत शर्मा ने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति दे. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो.”
–
एसएचके/केआर
You may also like
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2025 : साहसिक फैसलों का मिलेगा फायदा, क्रिएटिव काम में मिलेगी पहचान
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँˈ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
भारत की धरती पर देश का गौरव... अंतरिक्ष में जाने वाले शुभांशु शुक्ला वतन लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छमˈ पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
आज का कुंभ राशिफल, 17 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी