Next Story
Newszop

मोरक्को पहुंचे राजनाथ सिंह, किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री का पहला दौरा

Send Push

New Delhi, 21 सितंबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर Sunday को मोरक्को के कासाब्लांका पहुंचे. यह मोरक्को का दौरा करने वाले किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री की पहली ऐतिहासिक यात्रा है.

इस यात्रा को India और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. रक्षा मंत्री अपने प्रवास के दौरान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रक्षा एवं सामरिक सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मोरक्को के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लौदियी के आमंत्रण पर वहां गए हैं. उनकी यह यात्रा आधिकारिक तौर पर 22 सितंबर से शुरू होगी. यह भारतीय रक्षा मंत्री की उत्तरी अफ्रीकी देश की पहली यात्रा होगी, जो India और मोरक्को के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग को रेखांकित करती है.

राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मोरक्को के बेरेचिड में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्‍ल्‍यूएचएपी) 8 बाई 8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन होगा. यह संयंत्र अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आत्मनिर्भर India पहल के तहत India के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति का परिचायक भी है. Sunday को कासाब्लांका स्थित मोहम्मद वी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर राजनाथ सिंह का स्वागत कैसाब्लांका की मिलिट्री कमांड के हेड वाली और मोरक्को में India के राजदूत संजय राणा ने किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां रणनीतिक और औद्योगिक सहयोग को मज़बूत करने के लिए मोरक्को के रक्षा मंत्री के साथ साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वे औद्योगिक सहयोग के अवसरों के लिए लगाने मोरक्को के उद्योग एवं व्यापार मंत्री रियाद मेज़ूर से भी मुलाक़ात करने वाले हैं.

राजनाथ सिंह अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे. राजनाथ सिंह की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक समझौता पर हस्ताक्षर होने हैं.

गौरतलब है कि बीते वर्षों में भारतीय नौसेना के जहाज नियमित रूप से कैसाब्लांका बंदरगाह पर रुकते रहे हैं, और यह समझौता इन संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.

जीसीबी/एसके

Loving Newspoint? Download the app now