New Delhi, 29 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tuesday को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने बिना नाम लिए सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी को Lok Sabha में नहीं बोलने देने के लिए कांग्रेस पर तंज कसा.
पीएम मोदी ने कहा कि दल हित में हमारे मत मिले या न मिले, देश हित में हमारे मन जरूर मिलने चाहिए. पहलगाम की विभीषिका ने हमें गहरे घाव दिए, देश को झकझोर दिया. इसके जवाब में हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और हमारी सेना ने करारा जवाब दिया. जब दुनिया भर में हमारे देश के प्रतिनिधिमंडल भारत का पक्ष रखने गए थे तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा था कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि करो चर्चा, और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे. रहे ध्यान बस इतना कि सिंदूर का मान और सेना का सम्मान प्रश्नों में भी अटल रहे. अगर हमला मां भारती पर हुआ तो प्रचंड प्रहार करना ही होगा. दुश्मन जहां भी हो, हमें भारत के लिए ही जीना होगा. मेरा कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बंद करें. जो क्षण देश की विजय का है, कांग्रेस उसे उपहास का क्षण न बनाए. कांग्रेस को अपनी गलती सुधारनी चाहिए.
कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी को संसद में बहस के दौरान बोलने का मौका नहीं दिया, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश दौरों पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. इसे लेकर मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने 1970 की हिट बॉलीवुड फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के एक प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत की कुछ पंक्तियों के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. जय हिंद.”
–
डीकेपी/एबीएम
The post पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, ‘कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है’ appeared first on indias news.
You may also like
Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर
Raksha Bandhan 2025: बहन को भूलकर भी नहीं दे रक्षा बंधन पर आप ये चीजें, पड़ता हैं बहुत बड़ा दुष्प्रभाव
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
PM Kisan किस्त इस दिन होगी जारी, आ गया सरकारी अपडेट, जल्द से जल्द ऐसे करें KYC, वरना अटक सकते हैं पैसे
ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी