नई दिल्ली, 1 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र दिवस का जिक्र करते हुए महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले और बाल गंगाधर तिलक से लेकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मैं सभी राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज की इस धरती के लोगों में राष्ट्र-प्रेम की भावना और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने का साहस सदा विद्यमान रहा है. महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले और महादेव गोविंद रानाडे से लेकर बाल गंगाधर तिलक, गोपालकृष्ण गोखले तथा बाबा साहब अंबेडकर जैसी महान विभूतियों ने समाज को नई दिशा दी है. महाराष्ट्र की भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मैं इस राज्य और यहां के निवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना करती हूं.”
गुजरात दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, “गुजरात राज्य के स्थापना दिवस पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर देश-विदेश में रह रहे गुजराती भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. विश्व को शांति एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे सपूतों की इस धरती ने सदैव मानवता को राह दिखाई है. यहां के लोगों ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर विश्व भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. मुझे विश्वास है कि गुजरात प्रगति के नए मानक स्थापित करेगा और भारत को विश्व-शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक सुधार, सांस्कृतिक जीवंतता और आर्थिक नेतृत्व महाराष्ट्र की विरासत राष्ट्रीय गौरव का स्रोत बनी हुई है. आने वाले वर्षों में राज्य और भी अधिक उपलब्धियां हासिल करता रहे, मैं ऐसी कामना करता हूं.”
फिर गुजरात दिवस की बधाई दी. लिखा “गुजरात स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती गुजरात- अपने नेतृत्व, दृढ़ता और नवाचार की विरासत से प्रेरणा देती है. राज्य के निरंतर विकास की कामना करता हूं.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अप्रैल में यूपीआई लेनदेन सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा
बिहार : मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट ले गए ग्रामीण
कांग्रेस के डीएनए में ही पिछड़ों का विरोध करना: शिवराज सिंह चौहान
मार्च तिमाही में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट वॉल्यूम किया दर्ज
01 मई की सुबह से 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत, भोलेनाथ की कृपा से कारोबार में 10 गुना वृध्दि