New Delhi, 2 नवंबर . नाइजीरिया में हो रही ईसाइयों की हत्या को लेकर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूटा है. अमेरिकी President ने नाइजीरिया में ईसाइयों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बनाने के लिए पेंटागन को आदेश दिया.
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर नाइजीरिया Government ईसाइयों के खिलाफ हिंसा को नहीं रोक सकती है तो ना केवल इस्लामी आतंकियों का सफाया किया जाएगा, बल्कि अमेरिका की ओर से दी जाने वाली सभी सहायता को भी बंद कर दिया जाएगा.
अपने ट्रूथ सोशल पर अमेरिकी President ने चेतावनी देते हुए लिखा, “अगर नाइजीरियाई Government ईसाइयों की हत्या की इजाजत देती रही, तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी तरह की सहायता तुरंत बंद कर देगा, और हो सकता है कि वह उस बदनाम देश में “बंदूकें बरसाकर” उन इस्लामी आतंकवादियों का सफाया कर दे जो ये भयानक अत्याचार कर रहे हैं.”
President ट्रंप ने आगे लिखा, “मैं अपने युद्ध विभाग को संभावित कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दे रहा हूं. अगर हम हमला करेंगे, तो वह तेज, क्रूर और तीखा होगा, ठीक वैसे ही जैसे आतंकवादी हमारे प्यारे ईसाइयों पर हमला करते हैं! ये एक चेतावनी है.”
इससे पहले अमेरिकी President ने मामले की जांच का आदेश देते हुए लिखा था कि नाइजीरिया में ईसाई धर्म अस्तित्व के खतरे में है. हजारों ईसाई मारे जा रहे हैं. इस सामूहिक नरसंहार के लिए कट्टरपंथी इस्लामवादी जिम्मेदार हैं. मैं नाइजीरिया को एक “विशेष चिंता का देश” घोषित कर रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा, “जब ईसाइयों या ऐसे किसी भी समूह का नाइजीरिया की तरह कत्लेआम हो रहा है (दुनिया भर में 3,100 बनाम 4,476), तो कुछ तो करना ही होगा! मैं कांग्रेसी रिले मूर, अध्यक्ष टॉम कोल और सदन की विनियोग समिति के साथ मिलकर, इस मामले की तुरंत जांच करने और मुझे रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं. नाइजीरिया और कई अन्य देशों में इस तरह के अत्याचार होते देख अमेरिका चुप नहीं रह सकता. हम दुनिया भर में अपनी विशाल ईसाई आबादी को बचाने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम हैं!”
–
केके/एएस
You may also like

BB 19: मेरे पापा तक को पता है... मालती ने अमल की खोली पोल! कहा- 2 मिनट में साबित करूंगी, लोग बोले- EX हैं दोनों

प्रणित मोरे की 'बिग बॉस 19' में होगी वापसी? शो से बाहर होने के बाद कॉमेडियन की टीम ने शेयर की हेल्थ अपडेट

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद कार में घंटों तड़पता रहा युवक, दम घुटने से हुई मौत

भारत की पहली महिला विश्व कप जीत, बीसीसीआई ने टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की

Health Tips- सब्जियां जिन्हें उबालकर खाने से आप रहेंगे हेल्दी, जानिए इनके बारे में




