बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ शीर्षक सिलसिलेवार कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम पूरी तरह से दिखाता है कि चीन के विशाल बाजार में अवसर हमेशा से मौजूद हैं और दुनिया के लिए चीन का द्वार और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा. चीन अवसर साझा करने और समान विकास करने में विभिन्न देशों का स्वागत करता है.
ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम में सक्रियता से आयात का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

मध्य प्रदेश पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिल रही सफलता

विवि कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी निष्ठापूर्वक करें जिम्मेदारी का निर्वहनः शुक्ल

महाविद्यालयों के रखरखाव और सुविधाओं पर ध्यान दें प्राचार्य : उच्च शिक्षा आयुक्त

ग्वालियर का सर्वांगीर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य: ऊजा मंत्री तोमर

मप्रः समाधान योजना में लगेंगे 400 से ज्यादा शिविर




