Mumbai , 21 जुलाई . शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान फिटनेस के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने Monday को सोशल मीडिया पर जिमिंग वीडियो शेयर की.
अभिनेत्री ने एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि वह अब बड़े पर्दे पर कम दिखाई देती हैं, लेकिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं.
जिम गर्ल और फिटनेसमोटिवेशन हैशटैग के साथ लिखा, “मांसपेशियां और मस्कारा- दोनों बरकरार रहते हैं, भले ही हम इसे बार-बार ठीक करते रहें.”
सोहा अक्सर अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. Friday को इंस्टाग्राम पर अपनी मॉर्निंग वेलनेस की एक झलक शेयर की थी.
अभिनेत्री ने पोस्ट के जरिए बताया कि वह दिन की शुरुआत एक डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक से करती हैं, जो उन्हें पूरे दिन तरोताजा महसूस कराता है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सफेद कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं.
सोहा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,”सेल्फ लव बेहद जरूरी है! मैं पिछले तीन महीनों से हर सुबह खाली पेट सफेद कद्दू का जूस पीती आ रही हूं. यह जूस पेट के लिए फायदेमंद होता हैं. अभिनेत्री ने बैकग्राउंड में माइली साइरस का गाना ‘फ्लावर्स’ एड किया है.
अभिनेत्री ने अभिनेता कुणाल खेमू संग साल 2015 में शादी की थी. एक इंटरव्यू में सोहा ने खुलासा किया कि वह और कुणाल 7 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी. तब दोनों दोनों दोस्त थे, लेकिन वक्त के साथ करीबी बढ़ती गई और फिल्म ’99’ के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया. सोहा-कुणाल की एक बेटी है जिसका नाम इनाया नाउमी खेमू है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 46 वर्षीय अभिनेत्री 2025 में ही रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने दासी मां का किरदार अदा किया था. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की थ्रिलर फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल थी.
फिल्म में नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल जैसे कलाकार भी थे. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी.
–
एनएस/केआर
The post मांसपेशियां और मस्कारा दोनों ही बरकरार रहते हैं: सोहा अली खान appeared first on indias news.
You may also like
मुंबई ट्रेन धमाका : लालजी रमाकांत पांडेय ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताया आक्रोश, सुप्रीम कोर्ट में अपील की मांग
भुवनेश्वर : भाजपा युवा मोर्चा ने एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन
मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
द डेविल वियर्स प्राडा 2: सीक्वल की वापसी की पुष्टि
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`