New Delhi, 15 जुलाई . यमन में भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब निमिषा की फांसी Wednesday यानी 16 जुलाई को तय थी. Tuesday को ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ के वकील सुभाष चंद्रन ने निमिषा की फांसी के टलने की जानकारी दी.
केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन में एक हत्याकांड में मौत की सजा सुनाई गई थी. वकील सुभाष चंद्रन ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “निमिषा की फांसी को फिलहाल टाला गया है. कोई नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है.” उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि निमिषा प्रिया को अभी बचाया जा सकता है.
सुभाष चंद्रन ने बताया, “अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक व्यक्ति के परिवार के साथ लगातार बात हो रही है. फांसी टलने के बाद अब उस परिवार को राजी करने के लिए और समय मिलेगा.”
वकील सुभाष चंद्रन के मुताबिक, निमिषा प्रिया के मामले में भारत सरकार ने भी सहयोग किया है. अटॉर्नी जनरल ने बताया है कि वे अपने चैनल्स के जरिए यमन के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.
सुभाष चंद्रन ने बताया कि निमिषा प्रिया के मामले में कुछ अन्य संगठनों का भी सहयोग है. केरल के एक मरकज प्रमुख ने अपने स्तर पर यमन के लोगों से बातचीत की है, जो वहां निमिषा प्रिया के मामले में मृतक व्यक्ति के परिवार को राजी करने में मदद कर रहे हैं.
नर्स निमिषा प्रिया 2008 से यमन में रह रही थीं. उन्होंने एक क्लीनिक शुरू किया था, लेकिन स्थानीय कानून का पालन करने के लिए यमन के नागरिक तलाल अब्दुल मेहदी को साझेदार बनाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाल अब्दुल मेहदी ने बाद में निमिषा को परेशान करना शुरू कर दिया था. वह उनका पैसा हड़पने लगा और कथित तौर पर पासपोर्ट भी छीन लिया था.
साल 2017 में पासपोर्ट वापस लेने की कोशिश में निमिषा ने तलाल अब्दुल मेहदी को बेहोश करने के लिए एक इंजेक्शन दिया, लेकिन इससे मेहदी की मौत हो गई थी. इसी मामले में निमिषा प्रिया को फांसी की सजा हुई है.
–
डीसीएच/केआर
The post केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली, यमन में अंतिम प्रयास जारी first appeared on indias news.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी