पटना, 25 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक शालिनी मिश्रा ने Friday को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देना चाहूंगी, उन्होंने विकास की दिशा में कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.
शालिनी मिश्रा ने कहा कि मैं देशवासियों से यह अपील करना चाहूंगी कि वो यह देखें कि कैसे प्रधानमंत्री उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री हमेशा यही सोचते हैं कि कैसे देश की जनता को आगे बढ़ाया जाए, ताकि वो किसी भी विकास से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहे.
शालिनी मिश्रा ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किसी के भी बहकावे में नहीं आए, बल्कि इस बात को देखे कि कैसे प्रदेश सरकार उनके हित के लिए दिन रात काम कर रही है. लोग विकास को देखते हुए वोट करें. वो ऐसी सरकार का चयन करे, जो उनके विकास के लिए काम कर रही हो.
उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि खुद को गुंडराज से बचाएं, तो ऐसी स्थिति में आपको राजद का चयन करने से बचना होगा. आगामी चुनाव में आप एनडीए को ही जीत दिलाएं, जो आपके हित के लिए काम करती है, क्योंकि गुंडाराज से प्रदेश की जनता के मन में अभी तक भय व्याप्त है. अब प्रदेश की जनता एक बार फिर से भय के माहौल में नहीं जीना चाहती है.
उन्होंने बिहार विधानसभा में हंगामा करने को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि चार दिनों तक सदन चला, लेकिन विपक्ष ने इन चार दिनों में भी कुछ नहीं करने दिया. पूरा दिन विपक्ष के लोगों ने हंगामा खड़ा करके रखा. जिन अहम विषयों पर चर्चा होनी चाहिए थी, वो चर्चा नहीं होने दी. जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भी इन लोगों ने चर्चा नहीं होने दी. पूरे दिन यह लोग हंगामा ही करते रहे. सिर्फ पांच दिनों के लिए ही विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. लेकिन, इन लोगों ने चर्चा नहीं होने दी.
वहीं, तेजस्वी यादव की ओर से सत्तापक्ष पर माइक फेंकने के आरोप पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. विपक्ष के लोगों को आदत हो चुकी है. इस तरह की हरकत करने की. इस बार पक्ष के लोगों ने सिर्फ थोड़ा रीटेलिएट किया, जो कि हमेशा नहीं होता था. इस बार पक्ष के लोग भी इन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं. हम इन्हें सदन से लेकर सड़क तक जवाब देंगे.
–
एसएचके/जीकेटी
The post देश की जनता को देखना चाहिए कैसे पीएम मोदी उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं : शालिनी मिश्रा appeared first on indias news.
You may also like
ऑफिस का बहाना, लेकिन नजरें थीं कहीं और… पति को पार्क में साली संग देख उड़ गए होश….
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
अर्ध हलासन से दूर होंगी पेट, पीठ और पैर की परेशानियां
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने