Next Story
Newszop

अरबाज खान स्टारर 'मैंने प्यार किया फिर से' में चलेगा उदित नारायण की आवाज का जादू

Send Push

Mumbai , 10 जुलाई . बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर और पद्मभूषण से सम्मानित उदित नारायण एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने को तैयार हैं. अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में उन्होंने एक गाने और फिल्म के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है. फिल्म में एक्टर अरबाज खान लीड रोल में हैं.

इस फिल्म का निर्माण रोनी रॉड्रिग्स अपने प्रोडक्शन हाउस पीबीसी मोशन पिक्चर के बैनर तले कर रहे हैं, जबकि निर्देशन साबिर शेख कर रहे हैं. फिल्म का संगीत अनुभवी संगीतकार दिलीप सेन ने तैयार किया है और गीतों को स्वयं निर्माता रोनी रॉड्रिग्स ने लिखा है, जो इस प्रोजेक्ट को और भी खास टच देने को तैयार हैं.

उदित नारायण ने रिकॉर्डिंग के बाद कहा, “इस फिल्म का संगीत दिल को छूने वाला है. रोनी जी के लिखे गीत सच्चाई और भावनाओं से भरे हैं. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह फिल्म मेरे लिए भी बेहद खास है.”

‘मैंने प्यार किया फिर से’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो प्यार, रिश्तों और जीवन के कई रंगों को खूबसूरती से पेश करती है.

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अरबाज खान के साथ एक्टर धर्मेन्द्र, विद्या मालवडे, नायरा एम. बनर्जी, चित्रांशी रावत, राजपाल यादव, रंजीत और हेमंत पांडे जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.

एक्शन दृश्यों को मशहूर एक्शन डायरेक्टर मोहन बग्गड़ ने कोरियोग्राफ किया है, जो फिल्म को और भी रोमांचक बनाएंगे. फिल्म की शूटिंग 23 जुलाई से Mumbai में शुरू होगी. निर्माता रोनी रॉड्रिग्स, जो फिल्म की कहानी और गीत लेखन में भी योगदान दे रहे हैं, इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

उदित नारायण ने नेपाली फिल्म से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ‘उन्नीस-बीस’ से डेब्यू किया. हालांकि, उनकी किस्मत आमिर खान की फिल्म से बदली थी.

उदित ने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में ‘पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा’ समेत कई गानों को अपनी आवाज दी. उन्होंने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, असमिया, बघेली और मैथिली सहित कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं.

एमटी/एबीएम

The post अरबाज खान स्टारर ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में चलेगा उदित नारायण की आवाज का जादू first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now