रांची, 21 अगस्त . झारखंड सरकार रांची के दुबलिया इलाके में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ राज्य का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाएगी.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इस प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने कर्नाटक की एजेंसी ‘आइडेक’ को मॉल और आईएसबीटी का प्लान तैयार करने के लिए परामर्शी नियुक्त किया है.
Thursday को एजेंसी ने विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के समक्ष प्लान पर प्रेजेंटेशन पेश किया. विभाग की ओर से प्लान में थोड़ी तब्दीली की गई है और एजेंसी को इसे एक हफ्ते में अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है. निर्माण कार्य का जिम्मा State government की एजेंसी झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) को सौंपा गया है.
विभाग की ओर से बताया गया है कि आईएसबीटी में यात्रियों के लिए आरामदायक शेड, साफ हवा, झारखंड की संस्कृति को दिखाने वाली सजावट, एलईडी स्क्रीन, पार्किंग और सुरक्षा कक्ष होंगे.
ग्राउंड फ्लोर पर 211 बस पड़ाव, शौचालय, टिकट काउंटर, एटीएम और छोटी दुकानों की सुविधा रहेगी. फर्स्ट फ्लोर पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, खाने-पीने की जगह और डॉरमेट्री होगी. पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐसा होगा कि यात्रियों को एयरपोर्ट के स्तर की सुविधाएं मिल सकें.
आई परिसर में ही बेसमेंट के साथ 7.36 लाख स्क्वायर फीट में सबसे बड़े मॉल का निर्माण कराया जाएगा. मॉल में दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह फ्लोर होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर 28 दुकानें और सात खुली जगहें (एट्रियम) होंगी. पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर पर 29-29 दुकानें और सात एट्रियम होंगे. चौथे फ्लोर पर 27 दुकानें और सात एट्रियम, पांचवे फ्लोर पर 18 दुकानें, सात एट्रियम और एक रेस्टोरेंट तथा छठे फ्लोर पर 11 दुकानें, सात एट्रियम, चार स्क्रीन मल्टीप्लेक्स और दो रेस्टोरेंट होंगे.
यह इलाका शहर के रिंग रोड के किनारे स्थित है और यहां से आसपास के शहरों की बेहतर कनेक्टिविटी है, इसलिए ऐसा शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा, जहां लोग भीड़भाड़ और जाम से दूर, आराम से खरीदारी कर सकें.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ
चीन : जुलाई में 10.2 खरब किलोवाट घंटे बिजली की खपत
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 : हनुमा विहारी ने खेली कप्तानी पारी, फाइनल में अमरावती रॉयल्स