Mumbai , 20 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है. वह प्रशंसकों के लिए एक-से-एक उपहार लेकर आता रहता है. वहीं, नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है. इस बीच अब एक नया गाना ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ रिलीज हुआ है, जिसकी जानकारी Actress रानी चटर्जी ने दी है.
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर गाने का पोस्टर जारी किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ रिलीज हो गया है.”
गाने का पोस्टर सामने आते ही, देवी दुर्गा की भव्य छवि और उनके सामने श्रद्धा से हाथ जोड़े खड़े रानी और उनके सह-कलाकारों को देखकर फैंस उत्साहित हो उठे. यह गीत भक्ति और मनोरंजन का एक सुंदर मिश्रण है, जिसे प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और रौशन सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया है.
इस गाने में एमके गुप्ता जॉय की कोरियोग्राफी भी काबिले-तारीफ है. इसमें कई जाने-माने कलाकार जैसे संजय पांडे, राम शर्मा, मंटू सिंह, राखी मिश्रा, श्रेया पांडेय, आर्यन बाबू और सन्नी खान भी शामिल हैं. यह गीत नवरात्रि के उत्सव को और भी खास बना देगा.
भोजपुरी सिनेमा का यह नया प्रयोग दर्शकों को नवरात्रि के उत्सव में डुबाने को तैयार है. भक्तिमय गीत रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर चुका है.
रानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ थी. इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘परिणय सूत्र’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जारी है. इसके अलावा, वह ‘अम्मा’ फिल्म में भी नजर आएंगी, जो सिनेमाघरों के बजाय सीधे टीवी पर प्रसारित की जाएगी. उनके कई अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी अभी रिलीज के लिए तैयार हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
GST घटने से 14,000 रुपये तक सस्ती हुई TVS Ronin, यहां जानें सभी मॉडल्स की नई कीमत
कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो` पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी
कम उम्र में राज कपूर को लगा था रेड लाइट एरिया जाने का चस्का, मजबूर पिता ने दोस्त से मांगी मदद, पड़ा जोरदार थप्पड़
Donald Trump On Bagram Airbase: डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस के मसले पर अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान ने पलटकर कहा- अमेरिका को सैन्य वापसी की मंजूरी नहीं देंगे
बिहार चुनाव में अमित शाह देंगे इन तीन जातियों को तरजीह, दानापुर-अरवल सहित कई सीटों पर BJP की नजर!