नई दिल्ली, 21 मई . क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के दौरान भारत के ऑटोमोटिव कंपोनेंट सेक्टर में 7-9 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि होने की संभावना है. यह वृद्धि मुख्य रूप से दोपहिया (टू-व्हीलर) और यात्री वाहन (पैसेंजर व्हीकल) सेगमेंट में लगातार बढ़ती मांग की वजह से हो रही है, जो कुल राजस्व का लगभग आधा हिस्सा बनाते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल व्हीकल) और ट्रैक्टरों की बिक्री में मामूली वृद्धि से अतिरिक्त लाभ मिलेगा. राजस्व में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले आफ्टरमार्केट सेगमेंट में 5-7 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि देखी जा रही है.
हालांकि, अमेरिका और यूरोप में नए वाहनों की कमजोर मांग, जो भारत के निर्यात का लगभग 60 प्रतिशत है, प्रतिकूल परिस्थितियां पेश करती हैं.
परिचालन मार्जिन 12-12.5 प्रतिशत पर स्थिर देखा जा रहा है, जो एडीएएस1 मॉड्यूल, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ब्रेकिंग जैसे हाई-मार्जिन कंपोनेंट की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण दर्ज किया जा रहा है.
इनपुट लागत में कमी लाभप्रदता का समर्थन करेगी. विशेष रूप से स्टील, जो कि इनपुट लागत में 45-50 प्रतिशत हिस्सा है, एल्युमिनियम जो कि 15-20 प्रतिशत हिस्सा है और प्लास्टिक जो कि 10-12 प्रतिशत हिस्सा है, स्ट्रक्चरल कठोरता, वाहन के वजन को कम करने और इंटीरियर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए टैरिफ के दबाव से बड़े पैमाने पर अमेरिका को निर्यात करने वाली कंपनियों के मार्जिन में कमी आ सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, कार्यशील पूंजी पर कड़े नियंत्रण के साथ, यह बाहरी उधार पर कम निर्भरता सुनिश्चित करेगा, जिससे क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगी.
क्रिसिल रेटिंग्स का विश्लेषण ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माताओं पर आधारित है, जो पिछले वित्त वर्ष में लगभग 7.9 लाख करोड़ रुपए के सेक्टर रेवेन्यू का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा था.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑटोमोटिव कंपोनेंट प्लेयर्स द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले तीन प्रमुख खंडों, यानी मूल उपकरण निर्माता (ओईएम), आफ्टरमार्केट और निर्यात खंडों में मांग के रुझान अलग-अलग रहने की उम्मीद है.
क्रिसिल रेटिंग्स की निदेशक पूनम उपाध्याय ने कहा, “कुल राजस्व में दो-तिहाई योगदान देने वाले ऑटोमोटिव ओईएम की मांग इस वित्त वर्ष में 8-9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें बढ़ती सुरक्षा, उत्सर्जन और इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट, विशेष रूप से पीवी और 2डब्ल्यू में मूल्य मात्रा से आगे निकल जाएगा. आफ्टरमार्केट सेगमेंट में 6-7 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिसे पुराने वाहनों के आधार का समर्थन प्राप्त है. हालांकि, आईसीई व्हीकल की कमजोर मांग और अमेरिका और यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में कमी के बीच निर्यात वृद्धि 7-8 प्रतिशत तक कम हो जाएगी.”
कुल राजस्व में केवल 5 प्रतिशत का योगदान करते हुए, अमेरिका निर्यात आय में 28 प्रतिशत की प्रमुख हिस्सेदारी रखता है और सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑटो कंपोनेंट बाजार है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस वित्त वर्ष के लिए सेक्टर का क्रेडिट आउटलुक मजबूत नकदी प्रवाह और न्यूनतम ऋण वृद्धि के कारण स्थिर है, बावजूद इसके कि ईवी क्षमताओं, स्वचालन और सटीक विनिर्माण को बढ़ाने के लिए लगभग 22,000 करोड़ रुपए का निरंतर पूंजीगत व्यय किया गया है, जो कि ईवी को शामिल करने वाले मॉडल लॉन्च के अनुरूप है. हालांकि, पीवी वॉल्यूम में ईवी का हिस्सा केवल 4 प्रतिशत है, जिससे उनका राजस्व योगदान मामूली बना हुआ है, जिससे निकट भविष्य में वाहनों की इस कैटेगरी से रिटर्न कम हो रहा है.
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश ने भरपाया कहर, कई उड़ानें भी प्रभावित...
4,6,6,4... नमन धीर-सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही कूट डाले 27 रन
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया