Next Story
Newszop

समृद्धि महामार्ग में हुए भ्रष्टाचार, हमारे पास हैं सबूत: रोहित पवार

Send Push

Mumbai , 16 जुलाई . एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने Wednesday को समृद्धि महामार्ग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके पास इस संबंध में सबूत हैं, जिन्हें वे सरकार को सौंप चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच हो रही है. जल्द सब सच बाहर आएगा.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की तरफ से बनाए जा रहे शक्तिपीठ मार्ग का जिक्र किया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जहां छह लेन रोड बनाने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से आठ लेन रोड की परियोजना शुरू की जा रही है. नितिन गडकरी की परियोजना आठ लेन होने के बावजूद भी 81 करोड़ है, जबकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की इस परियोजना की कुल लागत 101 करोड़ है. दोनों के बीच में 30 करोड़ का फर्क है.

उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम किसी भी परियोजना को धरातल पर उतारने से पहले उसके लिए आवंटित किए गए धन से अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति करते हैं. जब हम सरकार से सवाल करते हैं कि आप लोग किसानों को पैसे कब देंगे, आखिर आप लोग कब सामाजिक कल्याण की दिशा में पैसा लगाएंगे, तो इन लोगों के पास कोई जवाब नहीं रहता है, क्योंकि यह इन परियोजनाओं के नाम पर अपना जेब भर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

इसके अलावा, रोहित पवार ने भाजपा नेता नितेश राणे के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसे में भी मराठी पढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नितेश राणे बिल्कुल बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते हैं. उन्हें यह एहसास बिल्कुल नहीं होता है कि उनके द्वारा की गई बातों का आगे चलकर क्या असर पड़ेगा. मैं उन्हें यह कहूंगा कि आप लोग सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश मत कीजिए. आप लोग कभी भाषा के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटते हैं. वे हमेशा बिना सोचे समझे बयान दे जाते हैं.

वहीं, उन्होंने टेस्ला को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि निश्चित तौर पर टेस्ला यहां पर आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने एक टेस्ला के शो रूम का उद्धाटन किया है. इस शो रूम में 10-12 लोग काम करेंगे. टेस्ला अमीरों की गाड़ी है, लेकिन इसे खरीदने वाले लोग बहुत कम हैं. मुझे लगता है कि अगर इसकी जगह पर आप किसी फैक्ट्री का शिलान्यास करते, तो हम इसका स्वागत करते, क्योंकि इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता.

साथ ही, उन्होंने शुभांशु शुक्ला के सकुशल पृथ्वी पर वापसी को लेकर भी खुशी जताई और कहा कि यह हमारे लिए फक्र की बात है कि कोई भारतीय अंतरिक्ष में गया और सुरक्षित वापस लौटा. यह इस बात का संकेत है कि अब हम विज्ञान के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं.

एसएचके/डीएससी

The post समृद्धि महामार्ग में हुए भ्रष्टाचार, हमारे पास हैं सबूत: रोहित पवार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now