नोएडा, 22 अक्टूबर . शहर की सड़कों पर कुछ नकाबपोश युवकों ने रात में जमकर उत्पात मचाया. करीब आधा दर्जन लग्जरी कारों में सवार एक दर्जन से अधिक युवकों ने कई इलाकों में मारपीट, हंगामा और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों से दहशत फैला दी. social media पर इन मनचलों के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे खुलेआम नियमों को धता बताते हुए लोगों को धमकाते और महिलाओं के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, अगाहपुर इलाके में युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ की और उसके साथी के साथ मारपीट की. पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार कारों में सवार दबंगों ने उसका पीछा किया और बार-बार अभद्र टिप्पणी की. यही नहीं, सेक्टर-51 स्थित एक होटल के बाहर भी युवकों ने युवती को देखकर अश्लील इशारे किए और गाली-गलौज की.
किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर social media पर डाल दिया, जिसके बाद Police हरकत में आई. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. थाना सेक्टर-49 Police ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से Wednesday को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहित बैसोया (23 वर्ष) और प्रिन्स बैसोया (25 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना गांव के रहने वाले हैं. Police के अनुसार, दोनों अभियुक्तों ने 21 अक्टूबर को पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी मोहित बैसोया के खिलाफ वर्ष 2018 में थाना सेक्टर-24 में मारपीट और उपद्रव से संबंधित मुकदमा दर्ज हो चुका है. Police अधिकारियों ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Police ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष या स्थानीय थाने में दें ताकि मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
AK 47 और सिग्मा गैंग, कम उम्र में ही रंजन पाठक ने बना लिया था अपना अलग अंडरवर्ल्ड, जानिए कैसे
जंगलराज में छिपी है लालू के MY समीकरण की काट! तेजस्वी को भी इसी बात का डर तभी किया जिक्र
खेलते-खेलते फिसली बच्ची, पूजा की घंटी आंख फाड़ते हुए दिमाग तक पहुंची, हालत देख डॉक्टर्स भी सन्न रह गए
यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारियां तेज, जल गुणवत्ता की हो रही जांच
Post Office TD Scheme : सिर्फ ₹1,00,000 लगाने पर मिलेगा ₹1,23,508, जानें पूरा हिसाब