मुंबई, 21 मई . ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली ने शेयर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद जताई और कहा कि जून 2026 तक सेंसेक्स 89,000 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो कि मौजूदा स्तरों से करीब 8 प्रतिशत अधिक है.
मॉर्गन स्टेनली की ओर से सेंसेक्स के लक्ष्य में बढ़ोतरी करना दिखाता है कि वित्तीय फर्म का भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति पर विश्वास बना हुआ है और आय के आउटलुक में भी सुधार हो रहा है.
इसके अतिरिक्त मॉर्गन स्टेनली ने प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान को भी करीब एक प्रतिशत बढ़ाया है और साथ ही जीडीपी वृद्धि दर अनुमान में भी इजाफा किया.
रिपोर्ट में कहा गया कि सेंसेक्स का 23.5 गुना के पीई पर कारोबार करने का अनुमान है और यह इंडेक्स के 25 वर्ष के औसत 21 गुना से अधिक है.
यह प्रीमियम मूल्यांकन भारत के स्थिर नीतिगत माहौल और मध्यम अवधि की विकास संभावनाओं में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.
ब्रोकरेज फर्म ने भारत की मजबूती और क्षमता के पीछे कई कारण गिनाए. इसमें मजबूत स्थिर वातावरण, राजकोषीय घाटे में कमी, महंगाई में कम उतार-चढ़ाव और मजबूत घरेलू निवेश शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन से पांच वर्षों में वार्षिक आय वृद्धि मिड टू हाई की रेंज में रहने की उम्मीद है. इसकी वजह निजी पूंजीगत खर्च में वृद्धि, मजबूत बैलेंसशीट और खपत में बढ़त होना है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाल की वैश्विक घटनाओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने धैर्य दिखाया है.
खुदरा निवेशकों ने लगातार निवेश जारी रखा है, जिससे भारत की संरचनात्मक विकास कहानी में विश्वास मजबूत हुआ है.
बड़ी बात यह है कि विदेशी निवेशकों की स्थिति 2000 के बाद से अपने सबसे कमजोर स्तर पर है.
भारतीय रिजर्व बैंक का नरम रुख, स्थिर तेल की कीमतें और लगातार नीतिगत समर्थन तेजी की भावना को और मजबूत करते हैं.
मॉर्गन स्टेनली ने भारत की हालिया भू-राजनीतिक रणनीति की भी प्रशंसा की, जिसमें कहा गया कि इसने राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के शासन में वैश्विक विश्वास को बढ़ाया है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने लूटा मजमा, रेड कार्पेट पर अपनी पहली झलक ने ..
Assam News: टीचर के साथ पत्नी को देख चढ़ा पति का पारा, 10 साल के बेटे के सामने दोनों को मार डाला
सरकार की नई पेंशन योजनाएं: विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों के लिए राहत
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घिनौना वीडियो: गुलाबजामुन में पेशाब मिलाने का मामला
IPL के 18 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये नजारा, एक ही प्लेयर ने दो बार किया डेब्यू