पटना, 4 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने हमला बोला. उन्होंने ‘आप’ को भाजपा की बी-टीम बताया और कहा कि दिल्ली ने उन्हें नकार दिया और अब वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना पहुंची अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “वे (अरविंद केजरीवाल) भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं. दिल्ली में बर्बाद हो गए, वहां अपना चुनाव हार गए, और जब दिल्ली ने उन्हें नकार दिया है तो वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.”
अलका लांबा ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार में जबरदस्त अशांति है. जुलाई में होने वाला विधानसभा सत्र एनडीए सरकार का आखिरी सत्र होगा और बिहार में इंडी गठबंधन की वापसी होगी. आज भी अन्याय और अत्याचार जारी है. नाबालिग दलित लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले अनसुने हैं और पटना के एक अस्पताल के बाहर समय पर इलाज न मिलने के कारण 9 साल की दलित लड़की की मौत हो गई. इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे और उन्हें जवाब देना होगा.”
अलका लांबा ने बिहार दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा शीर्ष नेतृत्व पटना के दौरे पर है. आज और कल दो दिन तक अलग-अलग मुद्दों पर बात की जाएगी.
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा बिहार दौरे पर आई हैं. अपने इस दौरे पर वे बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगी. साथ ही वे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ‘उड़ान प्रोजेक्ट’ की समीक्षा करेंगी और बिहार चुनाव के मद्देनजर अलका लांबा पर्यवेक्षकों के साथ संवाद करेंगी.
–
एफएम/केआर
You may also like
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर
वर्ल्ड बैंक ने भारत को दुनिया के सबसे समान समाजों में किया शामिल, विश्व स्तर पर चौथे पायदान पर देश
वैश्विक स्तर पर भारत की बड़ी सफलता, विश्व बैंक ने दुनिया के सर्वाधिक 'समतामूलक समाज' में किया शामिल
Home remedies for migraines: आप भी आजमाएं ये होम रेमेडीज, माइग्रेन की समस्या हो जाएगी दूर
Holiday Alert: राजस्थान सरकार ने इस दिन किया पब्लिक हॉलिडे का एलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद