सोनीपत के गोहाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां एक कार में चार युवकों की मौत हो गई है. देर रात रोहतक जिले रहने वाले चार युवक किया गाड़ी में सवार होकर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस पर से रोहतक अपने गांव आ रहे थे. गांव रूखी के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के नजदीक वहां रोड बना रहे एक रोड रोलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एक युवक की मौके मौत हो गई और तीन की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अंकित, लोकेश, दीपाकर, सोमबीर रोहतक जिले गांव घिलोड़ के रहने वाले है और सभी किसी काम से जींद से वापिस आ रहे थे. उसी दौरान जम्मू कटरा एक्सप्रेस पर गांव रूखी के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के नजदीक वहां रोड बना रहे एक रोड रोलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गई और अन्य तीन युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कार में सवार सोमबीर नाम का युवक रोहतक जिले के ग्रामीण कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा है. वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि गांव के युवक कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे. इनकी कार जम्मू -कटरा एक्सप्रेस वे पर एक रोड रोलर से टकराई है और एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन की हॉस्पिटल में मौत हुई है. हमारे एक्स सरपंच के बेटा भी है.
पुलिस जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि आज शाम को हमें एक किया कार में सवार चार युवकों के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन युवकों की हस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो है. सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. यह जम्मू-कटरा को तरफ से रोहतक रोड पर आ रहे थे तो टोल के पास एक रोड बना रहे रोड रोलर से उनकी कार टकराई है.
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद