Next Story
Newszop

इंग्लैंड में इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक खेलने से किया मना

Send Push

भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट 2025 से अपना नाम वर्कलोड ज्यादा होने की वजह से वापस ले लिया है. उनकी जगह लंदन स्पिरिट ने ऑस्ट्रेलिया की चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है.

द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है. इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लंदन स्पिरिट टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत की अनुभवी ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही है. दरअसल उन्होंने अपने वर्कलोड को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस खिलाड़ी का नाम है दीप्ति शर्मा.

द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट से बाहर हुईं दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. अभी तक उन्होंने टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की है और तीन मैच में छह विकेट लिए हैं. इस व्हाइट बॉल सीरीज के बाद इंग्लैंड में द हंड्रेड पुरुष और महिला 2025 टूर्नामेंट शुरू होगा. दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह लंदन स्पिरिट टीम में ऑस्ट्रेलिया की चार्ली नॉट को शामिल किया गया है.

फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, ‘दीप्ति की लंदन स्पिरिट टीम के इतिहास में एक खास जगह है. पिछले सीजन के फाइनल में उन्होंने छक्का जड़कर स्पिरिट को जीत दिलाई थी. पूरे टूर्नामेंट उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था. यही नहीं वो एमवीपी स्टैंडिंग में सबसे ज्यादा रैंक की गई स्पिरिट की खिलाड़ी थीं. उम्मीद करते हैं कि आने वाले सालों में वो लंदन टीम में फिर से वापसी करें.’

द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा के आंकड़े

दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.80 के औसत और 126.75 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. उनका इस टूर्नामेंट का बेस्ट स्कोर 46 रन नॉटआउट है. यही नहीं उन्होंने 17.38 के औसत से 18 विकेट भी लिए हैं. दीप्ति शर्मा की जगह द हंड्रेड महिला 100 टूर्नामेंट 2025 में अब लंदन स्पिरिट की ओर से चार्ली नॉट को खेलते हुए देखा जाएगा. नॉट ने पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव की ओर से हिस्सा लिया था. वो खुद लंदन स्पिरिट टीम में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

Loving Newspoint? Download the app now