आने वाली Kia Syros ईवी को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कोच्चि के एक चार्जिंग स्टेशन पर इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां इसके डिजाइन को छिपाने के लिए इसे पूरी तरह से कवर किया गया था. इसकी विंडो लाइन, रूफ रेल्स, पिलर, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर के बाहरी शीशे (ORVMs) देखे जा सकते हैं. ये सभी डिजाइन एलिमेंट्स बिल्कुल इसके ICE मॉडल जैसे ही दिखते हैं. यहां तक कि आगे और पीछे की लाइटिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Kia Syros डिजाइनईवी की डिजाइन में मामूली बदलाव की उम्मीद है, जैसे कि ग्रिल और आगे की तरफ चार्जिंग पोर्ट. इस ईवी में बाहरी हिस्से पर ईवी बैजिंग और हरे रंग के ब्रेक कैलिपर भी हो सकते हैं, जैसा कि इसके पहले देखे गए टेस्ट मॉडल में देखा गया था. इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है.
Kia Syros में क्या कुछ हो सकता है बदलावकेबिन के अंदर भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए जा सकते हैं. किआ Syros ईवी में नए ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ ईवी सॉफ्टवेयर वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हो सकता है. इसमें दिए गए फीचर किट इसके ICE-पावर्ड वर्जन जैसे ही होंगे, जिससे ये अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फ़ीचर्स से लैस ज्यादा स्पेस वाली गाड़ी बन जाएगी.
Kia Syros बैटरी पैकSyros ईवी के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई इंस्टर ईवी के साथ अपना पावरट्रेन साझा कर सकती है, जिसे 2026 में भारत में लॉन्च किया जाना है. वैश्विक स्तर पर, इंस्टर ईवी दो एनएमसी बैटरी पैक ऑप्शन – 42kWh और 49kWh – के साथ आती है, जिनकी रेंज 300 किमी और 355 किमी हो सकती है.
Kia Syros कीमतलॉन्च होने पर, किआ Syros ईवी का मुकाबला एमजी विंडसर ईवी और टाटा पंच ईवी से होगा. ये भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए लगभग 14 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप-एंड ट्रिम के लिए लगभग 20 लाख रुपए तक जा सकती है. अभी के टाइम में कैरेंस क्लैविस ईवी भारत में किआ की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपए से 24.49 लाख रुपए (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच है.
You may also like
धनु राशिफल 30 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी! 30 अगस्त 2025 का राशिफल पढ़ें
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान
बिहार विधान चुनाव: क्या इस बार 'जोकीहाट' पर खत्म होगा तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा?
OnePlus Nord 4 का कैमरा टेस्ट 50MP Sony सेंसर से आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें?